महेंद्र सिंह धोनी के बाद कौन होगा चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान? ड्वेन ब्रावो ने बताई अपनी पसंद
Published - 26 Aug 2020, 12:02 PM

Table of Contents
एमएस धोनी अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर से संन्यास ले चुके हैं। मगर वह आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे। अब एक या दो सीजन बाद एमएस आईपीएल से भी संन्यास ले सकते हैं, तो ऐसे में सवाल सामने आता है कि माही के बाद सीएसके का कप्तान कौन होगा? अब सीएसके के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने जवाब दिया है कि थाला के बाद किसके हाथ में आ सकती है टीम की कमान।
सुरेश रैना को बना सकते हैं अगला कप्तान
एमएस धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2008 में खरीदकर टीम की कप्तानी सौंपी थी। तब से लेकर आज तक एमएस सीएसके का नेतृत्व कर रहे हैं। इस सफर में माही ने सीएसके को 3 खिताबी जीत दिलाई है। इसके अलावा सीएसके एकमात्र ऐसी फ्रेंचाइजी है, जिसने जब भी आईपीएल में हिस्सा लिया है प्लेऑफ तक का सफर तय किया है।
मगर जबसे एमएस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है। तभी से फैंस के ज़हन में ये बात आ रही है कि जब एमएस के बाद सीएसके का कप्तान कौन होगा? इस सवाल का जवाब ड्वेन ब्रावो ने दिया। ब्रावो ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा,
" धोनी ये बात अच्छे से जानते हैं कि वो कप्तानी कब छोड़ेंगे। वो सब कुछ सोच विचार कर फैसला लेते हैं। मुझे लगता है कि अगला कप्तान वो रैना या किसी युवा खिलाड़ी को बना सकते हैं। हालांकि इससे कुछ बदलेगा नहीं क्योंकि चेन्नई कैसे खेलती है ये सभी जानते हैं।"
सीएसके की जीत का राज
चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक आईपीएल के 3 खिताब जीते हैं। इसी के साथ ये टीम आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम है। अब ड्वेन ब्रावो ने टीम की जीत का श्रेय सभी को दिया। उन्होंने बताया,
" ये सभी की बदौलत है यानी की टीम के खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी, मालिक सभी मिलकर काम करते हैं। जिससे ये टीम इतनी सफल रही है। टीम में बेहतरीन खिलाड़ी हैं जिनके पास काफी सालों का अनुभव है। हमारे पास बाहरी प्रेशर नहीं होता न ही कप्तान की तरफ से और सबसे बड़ी बात हमारे फैंस सबसे ज्यादा और सबसे अलग हैं। इससे हमें काफी सपोर्ट मिलता है जिससे हमारी टीम लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करती है।"
सीपीएल के बाद फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगे ब्रावो
आईपीएल 2011 से ही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। सीएसके के ऑलराउंडर खिलाड़ी ब्रावो, एमएस धोनी के भरोसेमंद ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। जो जरुरत पड़ने पर टीम के लिए गेंदबाजी कर विकेट निकाल लेते हैं और साथ ही फिनिशर की भूमिका भी निभा लेते हैं। अब तक आईपीएल में ब्रावो ने 134 मैचों में 1483 रन व 147 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
मौजूदा वक्त में ब्रावो कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं, अब 10 सितंबर को लीग के खत्म होने के बाद वह यूएई के लिए रवाना होंगे। जहां अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी सीएसके से जुड़ेंगे।