धोनी (कप्तान), बुमराह, विराट, फाफ, स्टार्क..., तबरेज शम्सी ने चुनी क्रिकेट की ऑलटाइम T20 इलेवन, टीम में एक भी पाकिस्तानी नहीं
Published - 24 Aug 2025, 09:21 AM | Updated - 24 Aug 2025, 09:24 AM

Table of Contents
Tabraiz Shamsi: क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी-20 में मौजूदा समय में कई सीरीज खेली जा रही है। आईपीएल समेत विश्व की तमाम लीग भी टी-20 फॉर्मेट में आयोजित होती है। ऐसे में इस फॉर्मेट में खिलाड़ियों के पास तेजी से रन बनाने की चुनौती होती है।
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) ने अपनी ऑल टाइम टी-20 प्लेइंग-11 चुनी है। इस टीम में उन्होंने भारतीय दिग्गज के हाथ में टीम की कप्तानी सौंपी है। साथ ही चुने 11 खिलाड़ियों में एक भी पाकिस्तानी प्लेयर को जगह नहीं मिली है। कैसी है तबरेज शम्सी की प्लेइंग-11? देखिए.....
Tabraiz Shamsi ने धोनी को बनाया कप्तान
साउथ अफ्रीकी स्पिनर ने अपनी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में सौंपी है। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी पहले टी-20 विश्वकप जीतने वाले कप्तान रहे हैं। शम्मी ने धोनी को कप्तान के साथ ही विकेटकीपर की भूमिका भी दी है। धोनी विश्व के सबसे तेज विकेटकीपर में गिने जाते हैं। साथ ही उन्हें नंबर-6 पर बल्लेबाजी के लिए स्थान दिया है।
रोहित शर्मा को नहीं मिली जगह
तबरेज शम्सी ने अपनी प्लेइंग-11 में सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी क्रिस गेल और अपने हमवतन खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक के साथ में दी है। ये दोनों ही खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज के तौर पर न सिर्फ तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। बल्कि अच्छी शुरुआत के साथ ही वो गेंदबाज की धज्जियां भी उड़ाते हैं। तबरेज शम्सी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम में जगह नहीं दी है।
विराट और ABD के साथ डुप्लेसिस संभालेंगे मीडिल ऑर्डर
विश्व के सबसे धाकड़ खिलाड़ियों को तबरेज शम्सी ने मीडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी थमाई है। नंबर-3 पर उन्होंने भारतीय टीम के खिलाड़ी विराट कोहली, नंबर-4 पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और पांचवें नंबर पर भी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को चुना है। वहीं, नंबर-6 पर धोनी को बल्लेबाजी के लिए स्थान दिया है। इसके बाद नंबर-7 पर अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान को जगह मिली है। टीम में आंद्रे रसेल, इमरान ताहिर को चुना है।
वहीं, तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क को जोड़ी को अटैक के लिए चुना है। तबरेज शम्मी ने इस टीम में कुल तीन भारतीय खिलाड़ियों को स्थान दिया है। वहीं, अपने वतन यानी की साउथ अफ्रीका के 4 खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में चुना है। इसके अलावा वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर को भी टीम में मौका मिला है। लेकिन पाकिस्तान के एक भी प्लेयर को तबरेज ने अपनी टीम में स्थान नहीं दिया है।
कैसा रहा है Tabraiz Shamsi का करियर
तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 127 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 168 विकेट लिए हैं। टेस्ट मैचों में उन्होंने 2 मैच में 6 विकेट लिए, जहां उनकी इकॉनमी 3.45 रही। एकदिवसीय मैचों में, उन्होंने 55 मैच खेलकर 73 विकेट झटके, जिनकी इकॉनमी 5.58 रही।वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में तबरेज ने 70 मैच में 89 विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनमी 7.39 है। उनका टी-20 करियर शानदार रहा है।
Tabraiz Shamsi की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन-
क्रिस गेल, क्विंटन डी कॉक, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, फाफ डु प्लेसिस, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, राशिद खान, इमरान ताहिर, जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क
TABRAIZ SHAMSI PICKS HIS ALL TIME T20I XI: (CricTracker).
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 23, 2025
- Gayle, De Kock, Virat Kohli, ABD, Faf, Dhoni (C), Russell, Rashid Khan, Imran Tahir, Bumrah, Starc. pic.twitter.com/61019qu59o
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर