5 मौके जब पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मैदान पर आया गुस्सा

Published - 13 Mar 2024, 06:55 AM

5 कारण जिसके चलते महेंद्र सिंह धोनी बने विश्व के महान बल्लेबाजों में से एक

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान Mahendra Singh Dhoni का सम्मान ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी किया जाता है. 2020 में महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है. जो देश में मौजूद उनके प्रशंसकों के लिए एक चौंकाने वाली खबर थी. दरअसल 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अचानक संन्यास लेने का फैसला सुना दिया.

धोनी देश को क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कई बड़ी सीरीज और वर्ल्ड कप जिता चुके हैं. एक कप्तान होने के साथ-साथ महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई है. अपने 15 साल के क्रिकेट करियर में बहुत ही कम बार गुस्सा होते हुए देखा गया है. तो आज इस लेख के जरिए हम आपको उन्हीं मौकों के बारे में बताएंगे जब पूर्व भारतीय टीम के कप्तान Mahendra Singh Dhoni को मैदान में गुस्सा होते हुए देखा गया था.

इन पांच मौकों पर गुस्सा हुए Dhoni

1. माही को आया कुलदीप पर गुस्सा

DK

पूर्व भारतीय टीम के कप्तान Mahendra Singh Dhoni को अक्सर क्रिकेट के मैदान पर शांत ही देखा गया है. धोनी को जितना काम विकेट के आगे खड़े रह करते देखा गया हैं उतना ही काम वो विकेट के पीछे भी करते हैं. जिससे गेंदबाजों को बहुत मदद मिलती थी. वो विकेट के पीछे से ही गेंदबाजों को काफी मदद देते ते.

इशारों ही इशारों में वो गेंदबाजो को विकेट लेने का सही तरीका भी बताते थे. मौजूदा समय में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को 2018 के एशिया कप मैच में ना होने की वजह से उस मैच की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी को देदी गई थी. इस मैच में कुलदीप यादव को धोनी की सेट की गई फील्डिंग अच्छी नहीं लगी, तो वो खुद ही फील्डिंग सेट करने लगे तो उसको देख धोनी ने कुलदीप से कहा कि 'गेंदबाजी करेगा कि नहीं या फिर मैं गेंदबाज चेंज करूं'.

2. मनीष पांडे को धोनी ने गुस्से में लताड़ा

dhoni paandey

Mahendra Singh Dhoni को सफल एथलीट कहा जाता है. क्योंकि माही ने जिस तरह से विकेटो के बीच दौड़ का एक शानदार नजारा पेश किया है. वो काबिलेतारीफ है. वैसे तो धोनी हमेशा ही बहुत शांत रहने वाले खिलाड़ी हैं. लेकिन, कभी-कभी साथी खिलाड़ियों की वजह से उन्हें भी गुस्सा आ ही जाता है. इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं मनीष पांडे.

साल 2018 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर एक मैच के दौरान मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रीज पर मौजूद थे. तभी मैच में धोनी ने बॉल को मारा और दो रन लेने के लिए दौड़ पड़े. लेकिन, एक रन पूरा करने के बाद मनीष गेंद की तरफ देखने लगे. जिसके चलते महेंद्र सिंह धोनी दो रन नहीं ले पाए. उसके बाद धोनी ने मनीष को डांटते हुए कहा कि इधर-उधर क्या देख रहा है इधर देख ना भाई.

3. जब माही की अंपायर से हो गई बहस

dhoni

Mahendra Singh Dhoni के नाम 0.09 सेकंड में स्टम्पिंग करने का रिकॉर्ड दर्ज है. धोनी की चीते जैसी फुर्ती के सामने किसी बल्लेबाज की चाल कामयाब हो पाना बहुत मुश्किल है. कुछ ऐसा ही वाक्या घटित हुआ साल 2011-12 में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी.

इस दौरान त्रिकोणीय सीरीज के एक मैच के दौरान माइक हसी को धोनी ने स्टंप आउट कर दिया था. इसके बाद हसी पवेलियन जाने लगे. मैदान पर खड़े अंपायरों ने अपना डिसीजन थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया. जिसके बाद हसी को मैदान से बाहर ना जाने के लिए कह दिया. इस डिसीजन से महेंद्र सिंह धोनी नाखुश लगे और उनकी अंपायर से बहस होने लगी.

4. जब माही ने शमी को सुनाई खरी-खोटी

dhoni

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और टीम इंडिया 2014 में न्यूज़ीलैंड दौरे पर थी. इस दौरान टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी थी. जिसमें वेलिंगटन में हुए टेस्ट में भारतीय टीम की हालत बहुत खराब थी और इसी मैच में ब्रेंडन मैकुलम ने तिहरा शतक जड़ा था.

यह देख भारतीय टीम बैकफुट पर आ गई थी. वैसे Dhoni की चिंता की बात यह नहीं बल्कि मोहम्मद शमी की गेंदबाजी थी. मैच में शमी ने एक गेंद ऐसी फेकी जो विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के सर के ऊपर से निकल गई. उन्होंने शमी से पूछा कि क्या हुआ, तो शमी ने जबाब दिया कि उनके हाथ से गेंद छूट गई. इसके बाद धोनी को गुस्सा आया और उन्होंने ने कहा मैं आपका सीनियर खिलाड़ी हूं. बताओ सच क्या है, मैंने बहुत लोगों को अंदर-बाहर होते देखा है.

5. डैरेल हार्पल भी नहीं बच सके धोनी के गुस्से से

dhoni harper

मैच के दौरान Mahendra Singh Dhoni की नजर बहुत ही पैनी रहती है. उन्होंने क्रिकेट जगत में अपने अनुभव का खूब इस्तेमाल किया है. धोनी ने तो कई बार अंपायर को यह तक बताया है कि आप इस जगह गलत कदम उठा बैठते हैं. इसी बात को लेकर एक बार महेंद्र सिंह धोनी ने अंपायर डैरेन हार्पल को भी गुस्सा दिखाया था.

भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज प्रवीण कुमार का टेस्ट डेब्यू था जिसमें वो गेंदबाजी कर रहे थे. इस मैच में गेंदबाजी करते हुए प्रवीण कुमार विकेट के सामने आ गये जिसके लिए उन्हें अंपायर डैरेन ने ओवर डिसमिस कर दिया. जिस पर महेंद्र सिंह धोनी को गुस्सा आया और उन्होंने अंपायर डैरेन को कहा की आप को पहले वार्निंग देनी चाहिए. जिसको लेकर कुछ कहासुनी भी हो गई थी.

Tagged:

मनीष पांडे महेंद्र सिंह धोनी कुलदीप यादव
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.