बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, धोनी के स्टाइल में लगाए चौके-छक्के, वायरल हुआ VIDEO
Published - 20 Feb 2023, 09:08 AM

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dheeraj Krishna Shastri) दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. कुछ दिन पहले नागपुर में एक शख्स ने उन पर गंभीर चमत्कार के नाम पर ढोंग रचने के आरोप लगाए थे. जिसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने चैलेंज देते हुए खूब सूर्खिया बटोरी थी.
जिसके बाद काफी तादाद में उनके फॉलोअर्स (अनुयायी) समर्थन में उतर आए थे. शास्त्री अपने नटखट और निराले अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
Dheeraj Krishna Shastri ने धोनी स्टाइल में लगाए चौके-छक्के
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/Dheeraj-Krishna-Shastri-1024x555.jpg)
बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dheeraj Krishna Shastri) से जुड़ा हर रोज अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है. जिसमें वह कुछ ना कुछ ऐसा बयान दे देते है जो सुर्खियों आ जाता है. लेकिन एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बाबा कोई चमत्कार नहीं कर रहे हैं, बाबा क्रिकेट का लुत्फ उठाते हुए नजर रहे हैं.
बाबा शास्त्री लोगों भविष्य ही नहीं बताते हैं. बल्कि उन्हें क्रिकेट खेलना भी पंसद है. वीडियो में देखा जा सकता है उनके हाथ में बल्ला है. वह MS Dhoni के स्टाइल में बल्ला पकड़ हुए नजर आ रहे हैं. जब उनको गेंद डाली जाती है तो बाबा धोनी की तरह तेजी हैलीकॉप्टर शॉट खेलकर खेलते है, उनका यह शॉट देखकर लगता है कि गेंद बाउंड्री की दिशा में गई होगी. इस शॉट के बाद वहां मौजूद लोग जोर-जोर से ताली बजाते हैं.
गुरुदेव फिर से हिन्दुत्व का झंडा बुलंद करने मैदान में आ गये हैं सभी सनातनी जय श्री राम लिखकर हिन्दुत्व का जोरदार समर्थन करे.🔥🚩 जय बागेश्वर धाम, जय गोविंदा 🙏#संकल्प_अखंड_हिन्दू_राष्ट्र pic.twitter.com/4u0zhZkINU
— अखंड भारत हरिओम सिंह राजावत (मोदी का परिवार) (@VHP_SINGH_H) January 24, 2023
यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा मजेदार कैप्शन
भारत में क्रिकेट सबसे ज्यादा देखें जाने वाला और खेले जाने वाल गेम है. भारत में क्रिकेट की दिवानगी देखते ही बनती है. बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dheeraj Krishna Shastri) क्रिकेट खेलते हुए एक यूजर ने मजेदार कैप्शन लिखा है. यूजर ने बाबा की तारीफ करते हुए लिखा
''गुरुदेव फिर से हिन्दुत्व का झंडा बुलंद करने मैदान में आ गये हैं। सभी सनातनी जय श्री राम लिखकर हिन्दुत्व का जोरदार समर्थन करें''
यह भी पढ़े: दिल्ली टेस्ट में मिली जीत के बाद गौतम गंभीर के अचानक बदले तेवर, विराट कोहली की तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे
Tagged:
MS Dhoniऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर