कोहली और धोनी में इनको अपना पसंदीदा कप्तान मानते है शिखर धवन

Published - 14 May 2020, 09:10 AM

खिलाड़ी

भारत के एकदिवसीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एमएस धोनी को अपना पसंदीदा भारतीय कप्तान चुना है. धवन ने अपने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को भी अपना पसंदीदा बल्लेबाज बताया. साथ ही धवन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज हैं. इसके अलावा, उन्होंने खुलासा किया कि मिचेल स्टार्क सबसे मुश्किल गेंदबाज हैं जिसका उन्होंने अपने करियर में अब तक सामना किया है.

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि एमएस धोनी देश के सबसे सफल भारतीय कप्तान है. धोनी ने तीनों प्रारूपों में 332 मैचों में भारत का नेतृत्व किया जिसमें टीम ने 178 जीते और 120 हारे. पूर्व कप्तान का जीत प्रतिशत 53.61 था.

वहीं रोहित शर्मा और शिखर धवन ने एक दूसरे के साथ बल्लेबाजी कर कई रिकॉर्ड कायम किये हैं. दोनों दिग्गज सलामी बल्लेबाजों ने 109 वनडे पारियों में 44.87 की औसत से 4487 रन बनाए हैं.

इसमें कोई संदेह नहीं है कि विराट कोहली न केवल सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज हैं, बल्कि उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी माना जाता है. कोहली बीते कई वर्षो से लगातार काबिले तारीफ प्रदर्शन करते आ रहे हैं. विराट के नाम पर 21000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन और 70 शतक दर्ज हैं.

मिचेल स्टार्क दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने विपक्षी बल्लेबाजों की नींद उड़ा दी है. स्टार्क को उनकी घातक यॉर्कर गेंद के लिए जाना जाता है, वह अपनी रफ़्तार से सामने वाली टीम में खलबली मचा देते है.

शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर इरफान पठान के साथ बातचीत में कहा, "(सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी साझेदार) रोहित शर्मा होंगे. (बेस्ट कप्तान) मैंने केवल विराट और धोनी के साथ खेला है, इसलिए, अब तक, धोनी भाई।"

होना चाहिए आईपीएल

दूसरी ओर, धवन को लगता है कि कोरोना वायरस की स्थिति में सुधार होने के बाद आईपीएल होना चाहिए. टूर्नामेंट को भारतीय बोर्ड ने अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है और इस पर अनिश्चितता है. धवन ने कहा कि लोग आईपीएल के साथ सकारात्मक महसूस करेंगे क्योंकि कोविड -19 की वजह से बहुत डर है.

धवन ने कहा, "बेशक, आईपीएल होना चाहिए क्योंकि लोगों को इससे सकारात्मकता मिलेगी. वर्तमान में, केवल कोरोना वायरस समाचार और इसके कारण डर है.’’

अगर वाकई में इस साल आईपीएल देखने को मिलता है तो शिखर धवन दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आयेंगे.

Tagged:

विराट कोहली शिखर धवन महेंद्र सिंह धोनी