INDvsAFG : रिकॉर्ड पारी खेल ब्रैडमैन और वार्नर जैसे दिग्गजों की सूची में शुमार हुए धवन

भारत और अफगानिस्तान के बीच चल रहे टेस्ट मुकाबले में टीम के गब्बर शिखर धवन ने अफगानिस्तान के स्पिनरों को धो दिया और पहले ही सेशन में शतक जड़ दिया. इस शतक के साथ ही गब्बर भारतीय टीम के एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट मैच के पहले सेशन में ही अपना शतक जड़ दिया है. तो वहीं अगर बात करें अन्य खिलाड़ियों की जिन्होंने पहले सेशन में शतक जड़ा है तो उसमे एक भी भारतीय नहीं शामिल है.
टेस्ट मुकाबले में शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में एक भी भारतीय नहीं शमिल हैं. इस रेस में कई अन्य खिलाड़ी हैं जिन्होंने पहले ही सेशन में सेंचुरी लगाई है. आइये आपको बताते हैं उन खिलाड़ियों के नाम.
विक्टर ट्रंपर (1902)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर विक्टर ट्रंपर इस फेहरिस्त में पहला नाम है जिन्होंने साल 1902 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए टेस्ट मैच के पहले ही सेशन में शतक जड़ा था. विकटर का जन्म 1877 में हुआ था और वह कंगारू टीम के सबसे दिग्गज और स्टाइलिस्ट खिलाड़ियों में से एक थे.
चार्ल्स मकार्टनी (1926)
साल 1907 से लेकर 1926 तक चार्ल्स ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 35 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. चार्ल्स भी ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक थे जिनका मैदान में जलवा देखने को मिलता था. चार्ल्स ने भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए साल 1926 में पहले ही सेशन में शतक जड़ दिया था.
डॉन ब्रैडमैन (1930)
ऑस्ट्रेलिया टीम का एक और दिग्गज खिलाडी इस रेस में शामिल है जो सर डॉन के नाम से मशहूर थे. जी हां डोनाल्ड ब्रैडमैन को लोग डॉन के नाम से जानते थे और उनका अंदाज मैदान में देखते ही बनता था. डॉन भी टेस्ट मैच के पहले सेशन में शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की रेस में शामिल हैं.
दिलचस्प बात यह है कि, डॉन ने भी इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए ही अपना शतक जड़ा था. यह साल था 1930 का जब डॉन ने पहले सेशन में शतक लगाया था.
माजिद खान (1976)
टेस्ट मैच ही फेल सेशन में शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में पाकिस्तान का भी एक खिलाड़ी शामिल है और उसका नाम है माजिद खान. जी हां माजिद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 1976 में पहले मुकाबले में शतक लगाया था.
इसके साथ ही पाकिस्तान का भी एक खिलाड़ी इस रेस में शामिल हो गया है.
डेविड वार्नर (2017)
ऑस्ट्रेलिया के उप कप्तान और विस्फोटक खिलाड़ी डेविड वार्नर भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट मैच के पहले सेशन में शतक लगाने के कारनामा कर दिखाया और रिकॉर्ड अपने नाम किया. वार्नर ने साल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए शतक लगाया था.
शिखर धवन (2018)
टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन ने आज 14 जून 2018 को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए अपना पहले सेशन में शतक लगाया है और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. जी हां इससे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी टेस्ट मुकाबले के पहले सेशन में शतक जड़ने में कामियाब नहीं रहा है.
लेकिन आज गब्बर ने अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाजों को धो दिया है और वह मैदान में अपना गब्बर अंदाज दिखा रहे हैं. ऐसे में देखना होगा की क्या अफगान के फिरकी गेंदबाज अपने टेस्ट डेब्यू आज सफलता पाने में कामियाब होंगे या नहीं.
Tagged:
शिखर धवन अफगानिस्तान