IND vs ENG: इस भारतीय ने किया संन्यास का ऐलान
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 5 मैचों टेस्ट सीरीज के दौरान तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी (Dhawal kulkarni) ने क्रिकेट से संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया है. 35 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी रणजी सीजन के बाद अब कभी भारतीय टीम के लिए खेलते हुई नहीं दिखाई देखें. घरेलू क्रिकेट में धवल कुलकर्णी मुंबई के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने अभी इस टूर्नामेंट में 3 मुकाबले खेले हैं. जिनकी 10 पारियों में 5 विकेट हासिल किए हैं.
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेनले की ख्वाहिश रह गई अधूरी
धवल कुलकर्णी (Dhawal kulkarni) ने भारत के लिए साल 2014 में पहला एकदिवसीय मैच खेला था. जबकि आखिकी बार ने साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच खेलना का मौका मिला. कुलकर्णी इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से कोई खास प्रभाव नहीं दिखा पाए. जिसकी वजह से उन्हें अधिका मौके नहीं मिल सकें.
बता दें कि धवल कुलकर्णी ने भारत के लिए 12 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 19 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान वह एक बाक 34 रन देकर 4 विकेट लेने में भी कामयाब हुए. ये उनका टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट प्रदर्शन रहा.
वहीं टी20 करियर की बात करें तो सिर्फ 2 ही मैचे खेले. जिसमें 2 विकेट ही अपना खाते में जोड़ सकें. हालांकि उन्हें कभी टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. भारत के लिए सफेद जर्सी में खेल पाना उनका सपना सिर्फ सपना बनकर ही रह गया.
यह भी पढ़े: पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, PCB ने हारिस रउफ को किया बैन! चौंकाने वाली है वजह