बॉर्डर-गावस्कर से पहले जडेजा ने मचाया तहलका, रणजी में 29 विकेट लेकर अपनी टीम की कराई क्वार्टर फाइनल में एंट्री

author-image
Rubin Ahmad
New Update
dharmendrasinh jadeja

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अगले महीने से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. लेकिन इस सीरीज से पहले कुछ खिलाड़ी रणजी टॉफी खेलकर अपनी फॉर्म हासिल करने चाहते हैं. रणजी में एक बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को रवींद्र जडेजा की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का इंतजार है. हाल ही में वह रणजी में खेलते हुए भी नजर आए थे. दूसरी ओर सौराष्ट्र की और से खेल रहे जडेजा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से काफी प्रभावित करते हुए सबका ध्यान अपनी और खींचा है.

रणजी टॉफी में Jadeja ने गेंदबाजी से मचाया कोहराम

Dharmendrasinh Jadeja

भारत में खेली जा रही रणजी टॉफी अपने अंतिम दौर में प्रवेश कर चुकी है. धीरे-धीरे यह टूर्नामेंट अपने आखिरी पड़ाव की और बढ़ रहा है. क्वार्टर फाइनल के लिए  8 टीमों ने जगह बना ली है. जिसमें जडेजा की टीम सौराष्ट्र को तमिलनाडु को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही.

जिसमें बाए हाथ के स्पिनर धर्मेंद्रसिंह जडेजा (Dharmendrasinh Jadeja) अपनी गेंदबाजी से अहम भूमिका निभाई है. इस खिलाड़ी ने 8 मैचों 12 पारियों में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 29 विकट अपने नाम किए है. जिसमें  उन्होंने एक पारी में 42 रन देकर 7 विकेट लिए. जो उनका इस टूर्नामेंट सर्वाधिक प्रदर्शन रहा. वह अभी तक सौराष्ट्र की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंद रहे हैं.

जडेजा की टीम क्वार्टर फाइनल में इस टीम से भिड़ेंगी

Dharmendrasinh Jadeja

धर्मेंद्रसिंह जडेजा (Dharmendrasinh Jadeja) की टीम सौराष्ट्र रणजी टॉफी के क्वार्टर फाइनल में पहुच चुकी है. जिसका मुकाबला आज यानी 31 जनवरी को Saurashtra vs Punjab, 2nd Quarter Final राजकोट में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

यह मुकाबालो जो भी टीम यहां जितती है तो वह सीधा सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी. ऐसे में सौराष्ट्र की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. लेकिन पंजाब की टीम को भी हलके में नहीं लिया जा सकता है.

क्वार्टर फाइनल के मैच 5 दिन खेले जाएंगे

Dharmendrasinh Jadeja Dharmendrasinh Jadeja

रणजी के नॉकआउट मुकाबले 5 दिन के होते हैं, ऐसे में टीमों को नतीजे निकालने के लिए एक दिन का एक्स्ट्रा टाइम मिलेगा. वहीं, अगर मैच क्वार्टर फाइनल मुकाबले ड्रॉ रहे तो फर्स्ट इनिंग में लीड लेने वाली टीम को जीत मिलेगी. सेमीफाइनल मुकाबले 8 फरवरी और फाइनल 16 फरवरी को खेला जाएगा.

यह भी पढ़े: इन भारतीय खिलाड़ियों की चमकने वाली है किस्मत, BCCI करोड़ों में बढ़ाने वाली है सैलरी, यहां देखें सभी नाम

IND vs AUS 2023 Dharmendrasinh Jadeja