W,W,W,W... जडेजा को अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं मिला मौका, तो रणजी ट्रॉफी में बरपाया कहर, अकेले आधी टीम को उड़ाया
Published - 15 Jan 2024, 09:42 AM

Jadeja: टी20 विश्व कप 2024 से पहले टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में रविंद्र जडेजा समेत कई सीनियर प्लेयर्स को मौका नहीं दिया गया है. जिसकी वजह से ईशान किशन और जडेजा खिलाड़ी रणज ट्रॉफी खेलने पर मजबूर हो गए. सौराष्ट की ओर से खेल रहे जडेजा (Jadeja) ने कमाल कर दिया. उन्होंने 4 विकेट लेकर विपक्षी टीम हरियाणा की कमर तोड़ कर रख दी.
Jadeja ने हरियाणा के खिलाफ दोनो पारी में लिए 7 विकेट
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/Dharmendrasinh-Jadeja-hits-56-runs-and-took-3-wickets-in-Vijay-Hazare-Trophy-2023--1024x512.jpg)
भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं है. उन्हें इस सीरीज में आराम दिया गया है. इस बीच उनका नाम राशी धर्मेन्द्रसिंह जाडेजा (Dharmendrasinh Jadeja) ने रणजी ट्रॉफी में कमाल कर दिया.
जूनियर जडेजा (Jadeja) घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र की ओर खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी फिरका का जादू दिखाते हुए हरियाणा के 4 बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसा लिया. पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में जडेजा ने 26 ओवरो में 58 रन देकर 4 विकेट झटक लिए.
धर्मेन्द्रसिंह जाडेजा घरेलू क्रिकेट मनवाया लोहा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Dharmendrasinh-Jadeja--1024x512.jpg)
धर्मेन्द्रसिंह जाडेजा (Dharmendrasinh Jadeja) ने रणजी ट्रॉफी में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में 2 मैच खेले हैं. जिसमें 9 विकेट अपने नाम कर दिए हैं. जबकि पिछले दिनों खेली गई विजय हजारी ट्रॉफी में उनका जलवा देखने को मिला था.
उन्होंने उड़ीसा के खिलाफ 5 और पांडुचेरी के विरूद्ध 3 विकेट निकाले थे. इस दौरान उन्होंने कुल 12 विकेट हासिल किए. बता दें कि लंबे समय से इस टैलेंटेड प्लेयर को टीम इंडिया में शामिल किए जाने की मांग की जारी है. जो भविष्य में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का किरदार अदा कर सकते हैं.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर