जडेजा का करियर खाने आया ये ऑलराउंडर, पहले बल्ले से लगाए चौके-छक्के, फिर गेंद से उखाड़े स्टंप्स, टीम इंडिया में डेब्यू हुआ तय

Published - 26 Nov 2023, 05:34 AM

dharmendrasinh jadeja hits 56 runs and took 3 wickets in vijay hazare trophy 2023

Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय से टीम इंडिया की मजबूत कड़ी बने हुए हैं और पिछले एक दशक में भारतीय टीम को जो भी सफलता मिली है उसमें जडेजा का अहम योगदान रहा है लेकिन हाल में संपन्न विश्व कप 2023 में जडेजा (Jadeja) ने अपनी गेंदबाजी और फिल्डिंग से तो प्रभावित किया लेकिन बल्लेबाजी में असफल रहे जिसका खामियाजा भारतीय टीम को फाइनल में उठाना पड़ा. इस वजह से भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा का दावा वनडे और टी 20 फॉर्मेट में कमजोर हुआ है और उनकी जगह ये खिलाड़ी ले सकता है.

विजय हजारे ट्रॉफी में जडेजा ने मचाया धमाल

Dharmendrasinh Jadeja
Dharmendrasinh Jadeja

रवींद्र जडेजा के विकल्प के रुप में जिस खिलाड़ी की चर्चा हम कर रहे हैं उसका नाम धर्मेंद्र सिंह जडेजा (Jadeja) है और वे भी गुजरात से संबंध रखते हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र की तरफ से खेल रहे इस खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है और टीम इंडिया के लिए अपना दावा मजबूत किया है.

पुडुचेरी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन से जीता दिल

Dharmendrasinh Jadeja
Dharmendrasinh Jadeja

विजय हजारे ट्रॉफी में 25 नवंबर को सौराष्ट्र और पुडुचेरी के बीच खेले गए मैच में सौराष्ट्र की जीत में धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने गेंद और बल्ले से अहम भूमिका निभाई. जडेजा (Jadeja) के 67 गेंदों पर 56 रन की पारी के दम पर सौराष्ट्र ने 222 रन बनाए थे. इसके बाद पुडुचेरी को 142 पर समेट 70 रन के बड़े अंतर से मैच जीता. सौराष्ट्र की तरफ से गेंदबाजी में भी जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 10 ओवर में 3 मेडन फेंकते हुए सिर्फ 21 रन देकर 3 विकेट लिए.

जडेजा का घरेलू क्रिकेट में ऐसा रहा है रिकॉर्ड

Dharmendrasinh Jadeja
Dharmendrasinh Jadeja

धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने 77 प्रथम श्रेणी मैच में 1789 रन बनाने के साथ 313 विकेट लिए हैं. 70 लिस्ट ए मैच में 473 रन बनाने के साथ ही उन्होंने 99 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 61 टी 20 मैचों में उनके नाम 49 विकेट हैं. जडेजा (Jadeja) को घरेलू क्रिकेट का लंबा अनुभव है. उन्हें टीम इंडिया से बुलावे का लंबे समय से इंतजार भी है. उनका ये इंतजार कब खत्म होगा ये देखना होगा.

ये भी पढ़ें- पैसे की लालच में राहुल द्रविड़ ने अचानक छोड़ी टीम इंडिया की कोचिंग, अब इस IPL फ्रेंचाइजी में हुए शामिल

ये भी पढ़ें- विराट कोहली बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, जन्म, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और कुछ रोचक तथ्य

Tagged:

Vijay Hazare Trophy jadeja Dharmendrasinh Jadeja
Pankaj Kumar

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।