W,W,W,W,W..., तीसरे टेस्ट से पहले जडेजा ने रणजी में काटा भौकाल, अकेले ही तोड़ी बल्लेबाजों की कमर, झटके इतने विकेट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
W,W,W,W,W..., तीसरे टेस्ट से पहले जडेजा ने Ranji Trophy 2024 में काटा भौकाल, अकेले ही तोड़ी बल्लेबाजों की कमर, झटके इतने विकेट

भारत में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है। बल्लेबाजी और गेंदबाजों ने अपनी कौशलता से दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। जहां नारायण जगदीशन, रिकी भुई, सचिन बेबी ने अपनी बल्लेबाजी से बवाल काटा तो वहीं गेंदबाजी में गेंदबाजी में हितेश वालुंज, साई सुदर्शन, गौरव यादव खिलाड़ी चमके। इस बीच जडेजा ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से तबाही मचा दी है। रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में राजस्थान के खिलाफ उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

Ranji Trophy 2024 में जडेजा ने काटा बवाल

ranji trophy 2024

राजस्थान और सौराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी 2024 के एलिट ग्रुप ए का मैच खेला गया। टॉस जीतकर सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद टीम पहली पारी में 328 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में राजस्थान टीम पहली पारी में 257 रन ही बना पाई।

इस दौरान सौराष्ट्र के स्पिनर धमेंद्रसिंह जडेजा (Dharmendrasinh Jadeja) बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए। उन्होंने घातक गेंदबाजी कर विपक्षी टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं। राजस्थान की पहली पारी में धमेंद्रसिंह जडेजा ने पांच विकेट झटकाई। सलामी बल्लेबाज यश कोठारी, कप्तान दीपक हुड्डा, करण लांबा, समर्पित जोशी और अराफ़ात खान का विकेट उनके नाम रहा।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

ऐसे रहा है दूसरी पारी में प्रदर्शन 

publive-image

गौरतलब है कि राजस्थान टीम की दूसरी पारी अभी भी जारी है। हालांकि, अब तक धमेंद्रसिंह जडेजा (Dharmendrasinh Jadeja) तीन विकेट हासिल कर चुके हैं। न्यूज़ लिखे जाने तक यश कोठारी, करण लांबा, कुणाल सिंह राठोर और समर्पित जोशी को वह पवेलीयन वापिस भेज चुके हैं। बता दें कि भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा के साथ धर्मेंद्रसिंह जाडेजा भी टीम का हिस्सा रहे हैं।

हालांकि, उन्हें जड्डू की वजह से बेंच पर बैठना पड़ा है। धर्मेंद्र सिंह जड़ेजा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि रवींद्र जाडेजा की तरह उनके खेलने के अंदाज के कारण उन्हें टीम से बाहर रहना पड़ा था। धमेंद्रसिंह जडेजा ने 82 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 331 विकेट लेने के साथ-साथ 1903 रन बनाए हैं। 75 लिस्ट ए में उनके नाम 107 विकेट और 494 रन हैं। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Dharmendrasinh Jadeja Ranji trophy 2024