W,W,W,W,W... रणजी ट्रॉफी में चला जडेजा की फिरकी का जादू, क्वाटर फाइनल में पंजाब के खिलाफ खोला 'पंजा'
Published - 02 Feb 2023, 10:39 AM

रणजी ट्रॉफी 2022-23 अपने अंतिम पड़ाव में है। यह सीजन मैच दर मैच और भी ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है। इस सीजन में कई खिलाड़ी ऐसे ऊभर के आए है जो भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम में खेलते हुए नजर आने वाले है। इसी बीच आज यानी 2 फरवरी को सौराष्ट्र और पंजाब के बीच क्वार्टर फाइनल में कांटे की जंग जारी है।
इस मुकाबले में गुजरात के राजकोट में रहने वाले जडेजा (Jadeja) अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे है। उनकी गेंदबाजी की आंधी में पंजाब की पूरी टीम ताश के पत्तो की तरफ बिखर चुकी है। आईए नजर डालते है इस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर इस लेख के जरिए।
Jadeja ने की धमाकेदार गेंदबाजी
सौराष्ट्र और पंजाब के बीच रणजी ट्रॉफी में खेल का तीसरा दिन खेला जा रहा है। सौराष्ट्र टीम के 32 वर्षीय गेंदबाज धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से तबाही मचा कर रख दी है। उन्होंने अपनी फिरकी में पंजाब के बल्लेबाजो को अपने जाल में फंसाया।
लिहाजा, इसके पंजाब की पूरी 410 रनों पर सिमट गई। हालांकि, इस दौरान पंजाब ने सौराष्ट्र पर 124 रनों की बढ़त भी बना ली है। वहीं इस मुकाबले में जडेजा ने 41.3 ओवर फेंके। इस दौरान उन्होंने 7 ओवर मेंडन डाले। उन्होंने 109 रन खर्च कर 2.6 की शानदार इकॉनोमी से 5 विकेट लिए।
ऐसा रहा मैच का हाल
सौराष्ट्र टीम के कप्तान अर्पित वसावडे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था। जो कि काफी हद तक ठीक साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र की टीम ने 303 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब ने 431 रन बनाए। सौराष्ट्र की तरफ से इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 5 विकेट धर्मेंद्र जडेजा (Jadeja) ने चटके।
इसके अलावा 2 विकेट युवराज सिंह धूदिया ने 2विकेट लिए और 3 विकेट पार्थ भूट ने लिए। वहीं प्रभसिमरन ने 126 और नमन धीर 131 रनों की पारी खेली। चाय तक दूसरी पारी में सौराष्ट्र की टीम ने 4 विकेट के 78 रन बना लिए। क्रीज पर कप्तान अर्पित और चिराग जानी मौजूद है।
Tagged:
Ranji Trophy 2022-23 jadeja Dharmendrasinh Jadeja