Video: माधुरी दीक्षित संग धनश्री ने लगाए ठुमके, फैंस को खूब भा रहा अंदाज

Published - 15 Mar 2022, 06:29 AM

DHANASHREE VERMA

Dhanashree Verma: भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) डांसर होने के साथ-साथ एक वेल ट्रैनेड कोरियोग्राफर भी है। वह आए दिन अपने इंटसग्राम अकाउंट पर अपनी कोई ना कोई डांस की वीडियो डालती नजर आती हैं। हाल ही में धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉलीवुड मेगास्टार माधुरी दीक्षित के साथ अपने डांस का एक वीडियो पोस्ट किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

माधुरी संग Dhanashree Verma का वीडियो हुआ वायरल

View this post on Instagram

A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9)

धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "यह केवल सोमवार ही नहीं, बल्कि जीवन भर की प्रेरणा है। हमारी पसंदीदा माधुरी दीक्षित के साथ डांस करने का मौका मिला। फन शूट के लिए मजेदार रील की जरूरत है।"

इस वीडियो क्लिप को अभी तक 1.7 लाख से भी ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है। यह वीडियो धनश्री (Dhanashree Verma) ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में उनके अलावा कुछ और कलाकार भी हैं। हर कोई 'ब्रदरस्टविंज' के वायरल हो रहे गाने पर डांस कर रहा है। माधुरी की हाल ही में ओटीटी पर 'द फेम गेम' नाम से एक हिंदी सीरीज रिलीज हुई है।

युजवेंद्र चहल के साथ भी वीडियो बनाती हैं Dhanashree Verma

Dhanashree Verma

बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा से डांस सीखते थे। इसी दौरान उन्हें अपने टीचर से ही प्यार हो गया और बाद में दोनों ने शादी करने का फैसला किया। धनश्री वर्मा मशहूर कोरियोग्राफर और यूट्यूबर हैं। यूट्यूब पर भी उनके वीडियो को फैंस काफी पसंद करते हैं।

युजवेंद्र चहल की बात करें तो उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेला था। उन्होंने धर्मशाला और लखनऊ में मैच खेले। इससे पहले चाहर ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी हिस्सा लिया था।

Tagged:

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर