"तुम्हारी मां-बहन भी तो", श्रेयस अय्यर के साथ अफेयर की अफवाहों पर भड़कीं धनाश्री वर्मा, कर दी सबकी बोलती बंद

Published - 17 Mar 2024, 12:48 PM

Dhanashree Verma

भारतीय लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर होने के कारण उनकी चर्चा होती रहती है। लेकिन पिछले कुछ समय से फैंस उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। उनकी जमकर आलोचनाएं की जा रही है। वहीं, अब धनश्री वर्मा ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है। अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर उन्होंने (Dhanashree Verma) ट्रोलर्स को फटकार लगाते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Dhanashree Verma ने ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब

Dhanashree Verma

युज़वेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) पेशे से कोरियोग्राफर हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। अपनी फ़ोटो और वीडियो शेयर कर वह फैंस का मनोरंजन करती हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, धनश्री वर्मा ने अपने कोरियोग्राफर प्रतीक उटेकर के साथ एक तस्वीर साझा की थी, जिसपर यूजर्स ने काफी भद्दे कमेंट्स किए थे।

इस बीच कुछ यूजर्स ने उनके चरित्र पर भी सवाल उठाए। ऐसे में अब धनश्री वर्मा ने इन ट्रोलर्स को फटकार लगाई और मुंह तोड़ जवाब दिया। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर उन्होंने आलोचकों को याद दिलाया कि उनकी भी मां-बहन एक औरत हैं। इसलिए महिलाओं का सम्मान करें।

"पहले पूछना और इंसान बनना, फिर कुछ फैसले या राय सामने रखना इतना आसान है. मैं अपने जीवन में कभी भी ट्रोल या मीम्स से प्रभावित नहीं हुई हूं, क्योंकि निश्चित रूप से इसे नज़रअंदाज़ करने या ज़ोर से हंसने को लेकर में परिपक्वता थी, जब तक यह हाल ही में ट्रोलिंग नहीं हुई थी. इस बार इसने मुझे प्रभावित किया है, इसका कारण यह है कि इसने मेरे परिवार और मेरे प्रियजनों को प्रभावित किया है.

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Dhanashree Verma ने ट्रोलर्स को लगाई फटकार

धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ट्रोलर्स ट्रोल करते समय यह भूल जाते हैं कि उनकी भी भावनाएं हैं, जो इससे काफी प्रभावित होती है। उनका कहना है कि सोशल मीडिया उनके काम का प्रमुख हिस्सा हैं इसलिए वह इसको नहीं छोड़ सकती हैं। उन्होंने बताया,

"आप सभी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दिल और चरित्र को व्यक्त करने की आजादी है, इसलिए आप हमारी और हमारे परिवारों की भावनाओं को भूल जाते हैं या उन्हें नजरअंदाज कर देते इसके चलते मैंने सोशल मीडिया से डिटॉक्स लेने का निर्णय लिया और मुझ पर विश्वास करें, यह बहुत शांतिपूर्ण था.

लेकिन इससे मुझे यह भी एहसास हुआ कि अगर हम इस माध्यम को इतना नकारात्मक बना देंगे तो हम बड़े पैमाने पर नफरत और वैमनस्य फैला रहे हैं. सोशल मीडिया मेरे काम का एक प्रमुख हिस्सा है और मैं इसे नहीं छोड़ सकती, यही कारण है कि मैंने आज इंस्टाग्राम पर आने के लिए और अपने क्रिएटिव साइड के लिए साहस जुटाया है."

Dhanashree Verma ने फैंस से किया अनुरोध

Dhanashree

धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने अपने वीडियो में यूजर्स से एक खास अनुरोध भी किया है। उनका कहना है कि फैंस फालतू अफवाहों के बजाय उनकी प्रतिभा और कौशलता पर ध्यान दें। क्योंकि वह सिर्फ अपने फैंस के मनोरंजन के लिए ही सोशल मीडिया पर पोस्ट या वीडियो शेयर करती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह फाइटर हैं और किसी भी हाल ही में कुछ भी कहने पर हथियार नहीं डालने वाली हैं। धनश्री वर्मा ने इस सिलसिले में आगे बात करते हुए कहा,

"बस आप लोगों से अनुरोध है कि आप थोड़ा और संवेदनशील बनें और हमारी प्रतिभा और कौशल पर ध्यान केंद्रित करें क्योंकि दिन के अंत में हम सभी इस माध्यम पर सिर्फ आप लोगों का मनोरंजन करने के लिए हैं. तो बस यह मत भूलो कि मैं भी सिर्फ एक औरत हूं, बिल्कुल तुम्हारी मां, तुम्हारी बहन, तुम्हारी दोस्त, तुम्हारी पत्नी की तरह. और ऐसे में ये सही नहीं है. यह उचित नहीं है. तो दोस्तों, कृपया, आप जानते हैं, मैं एक फाइटर हूं और मैं कभी हार नहीं मानूंगी."

गौरतलब है कि धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। इतना ही नहीं उनका नाम टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ भी जुड़ चुका है। दरअसल, धनश्री वर्मा और श्रेयस अय्यर के बीच काफी गहरी दोस्ती है। इसलिए दोनों एक-दूसरे के साथ वीडियो और फ़ोटो शेयर करते हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स इसे दूसरे तरीके से लेते हैं और दोनों को ट्रोल करते हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.