चहल की पत्नी धनश्री ने श्रेयस अय्यर के साथ घर में की गणपति बप्पा की पूजा, आरती में दोनों को साथ देख फैंस के उड़े होश, VIDEO वायरल

Published - 25 Sep 2023, 09:39 AM

dhanashree and shreyas iyer seen together in ganesh chaturthi celebration video goes viral

Shreyas Iyer: भारत में हर साल बड़ी हर्षोल्लास के साथ गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन भारतवासी अपने घर में बप्पा की मूर्ती स्थापित करते हैं और भारतीय संस्कृति के अनुसार 10 दिनों तक विधिवत भगवान गणेश की पूजा अर्चना में जुट जाते हैं. गणेश चतुर्थी की धूम पूरे भारत में देखने को मिलती है. तो ऐसे में भला भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कैसे पीछे रह सकते थे. उनके घर भी गणपति बप्पा विराजमान हुए. जिसमें हिस्सा लेने युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री (Dhanashree) भी पहुंची. उसके बाद फिर क्या था. फैंस ने धनाश्री-श्रेयस अय्यर की खींचाई करते हुए मजे लेने शुरु कर दिए.

गणेश चतुर्थी की पूरा में धनश्री और Shreyas Iyer एक साथ आए नजर

Dhanashree and Shreyas
Dhanashree and Shreyas

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और चहल की पत्नी धनाश्री (Dhanashree) के अफेयर के चर्च सोशल मीडिया पर आम है. यह दोनों जब कभी एक साथ देखाई पड़ते हैं. तो फैंस उनकी स्टोर में कनेक्शन ढूंढ ट्रोल करने का बहाने खोज ली लेते हैं.

युजवेंद्र चहल ने इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनकी पत्नी पत्नी धनाश्री (Dhanashree) गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) के अवसर पर बप्पा की पूजा करती हुई नजर आ रही है. जिसमें कुर्ता पहने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी नजर आ रहे है. उसके बाद फैंस ने अलग-अलग कयास लगाने शुरु कर दिए. Dhanashree and Shreyas Iyer

फैंस ने कमेंट कर लिए मजे

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और धनश्री (Dhanashree) की रुमर लव स्टोरी आए सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है. धनश्री अय्यर की बहन की अच्छी दोस्त है, जिसकी वजह से धनश्री को कई बार श्रेयस के धर देखा जा चुका है. इस बार भी गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) की पूजा पर कुछ ऐसा ही हुआ होगा. फैंस ने जहां दोनों को एक साथ देखना नहीं, उनके अफेयर के क्यास लगाने शुरु कर देते हैं.

Shreyas Iyer

वीडियों में देखा जा सकता है धनश्री बप्पा की आरती उतार रही है. अय्यर भी पूरी तरह भक्ति में डूंबे हुए हैं. लेकिन फैंस की कमेंट बॉक्स में अपनी ही एक अलग कहानी चल रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, कुछ गड़बड़ है दया. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, श्रेयस अय्यर क्या कर रहा है यहां. वहीं तीसरे यूजर ने सवाल उठाते हुए लिखा, ''चहल नहीं यहां, लगता है पूरी दाल ही काली है''. फैंस इस वीडियो पर मजे लेने पर कोई कसर नहीं छोड़ी.

यह भी पढ़ें: VIDEO: डेविड वॉर्नर ने अश्विन के खिलाफ लेफ्टी से राइटी बनकर जड़ा चौका, पैट कमिंस का हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल

Tagged:

shreyas iyer Yuzvendra Chahal dhanashree
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर