SA vs IND टेस्ट सीरीज के बाद बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, अचानक इस खिलाड़ी को बनाया टेस्ट टीम का कप्तान 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
SA vs IND टेस्ट सीरीज के बाद बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, अचानक इस खिलाड़ी को बनाया टेस्ट टीम का कप्तान 

SA vs IND: भारतीय टीम को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 32 रन और 1 पारी से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम ने टीम इंडिया को 153 रनों पर ऑल आउट कर रोहित शर्मा एंड कंपनी की हालात पतली कर दी है. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि क्रिकेट बोर्ड ने आनन-फानन में अचनाक बड़ा फैसला लेते हुए इस खिलाड़ी टेस्ट टीम का कप्तान घोषित कर दिया है.

SA vs IND टेस्ट सीरीज के दौरान यह प्लेयर बना नया कप्तान

Dhananjaya De Silva Dhananjaya De Silva

साल 2025 में इंग्लैंड में WTC 2025 फाइनल खेला जाना है. जिसके लिए सभी टीमों को 6 टेस्ट सीरीज खेलनी होगी. इस दौरान 3 सीरीज घर में और 3 विदेश में यानी घर से बाहर खेली होगी. भारत अभी विदेशी दौरे पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है.

इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि श्रीलंका क्रिकेटे बोर्ड ने WTC फाइनल को ध्यान में रखते हुए दिमुथ करुणारत्ने की छुट्टी कर दी है.उनकी जगह धंनजय डी सिल्वा (Dhananjaya De Silva) को श्रीलंका का नया टेस्ट कप्तान बना दिया है. बता दें कि धंनजय  लंका टीम का नेृतत्व करने वाले 18वें खिलाड़ी बन गए हैं. वह अगले महीने अफागानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मोर्चा संभाल सकते हैं.

दिमुथ तिलकरत्ने की कप्तानी से हुई छुट्टी

publive-image

दिमुथ तिलकरत्ने (Dimuth Karunaratne) ने साल 2019 में श्रीलंकाई टीम की कमान संभाली थी. जब टीम में काफी उथल पुथल मची हुई थी. लेकिन तिलकरत्ने अपनी टेस्ट कप्तानी में कोई खास कमाल नहीं कर सकें. उन्होंने श्रीलंका के लिए 30 टेस्ट मैचों का प्रतिनिधत्व किया. जिसमें उन्हें 12 जीत और इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जबकि 6 मैचों की कोई नतीजा नहीं निकल सका. फिलहाल नए साल के मौके पर उन्हें टेस्ट टीम की कैप्टेंसी से मुक्त कर दिया गया है.

यह भी पढ़े: जिसे माना जा रहा था टीम इंडिया का यंग विराट कोहली, वही बना सबसे बड़ा विलेन, हर मैच में कटा रहा है रोहित-द्रविड़ की नाक

dimuth karunaratne Dhananjaya de Silva