6,6,6,6,6,6,6..... डेवाल्ड ब्रेविस का तूफ़ान! सिर्फ 35 गेंदों में लगाया शतक, 13 चौके–13 छक्कों से गेंदबाज़ हुए बेहाल
Published - 08 Dec 2025, 10:14 AM | Updated - 08 Dec 2025, 10:18 AM
Table of Contents
Dewald Brevis: साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को टी20 प्रारूप का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है। ब्रेविस को उनके प्रशंसक बेबी एबी (छोटा एबी डिविलियर्स) के उपनाम से भी बुलाते हैं, क्यों कि उनका मानना है कि ब्रेविस उसी प्रकार से बल्लेबाजी करते हैं जैसे एबी मैदान पर बल्लेबाजी किया करते थे।
हालांकि, एबी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन 22 वर्षींय डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने उनकी कमी को अभी तक बिल्कुल भी महसूस नहीं होने दिया है। इसी बीच ब्रेविस ने केवल 35 गेंदों पर शतक ठोक पूरे विश्व को चौंका दिया है। उनके इस शतक में 13 चौके और 13 छक्के शामिल थे, जिसे देखकर गेंदबाज भी हैरान रह गए।
Dewald Brevis का तूफ़ान
साउथ अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम में खुदको स्थापित करने की कोशिश कर रहे डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने 35 गेंदों पर शानदार शतक 31 अक्टूबर 2022 को CSA टी20 चैलेंज में ठोका था। टूर्नामेंट के 25वें मैच में टाइटन्स का सामना नाइट्स से हो रहा था, जिसमें टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 20 ओवर में 271 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था।
टाइटन्स की ओर से इस मैच में ब्रेविस (Dewald Brevis) ने केवल 35 गेंदों पर शानदार शतक ठोका था, जिसमें 8 चौके और 8 छक्के शामिल थे। ब्रेविस मैच में नाइट्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे, जिसकी बदौलत उनकी टीम 271 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही थी।
57 गेंदों पर बनाए 162 रन

डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने CSA टी20 चैलेंज के इस मैच में कुल 57 गेंदों का सामना किया था, जिसमें उन्होंने 162 रन की आक्रामक पारी खेली थी। ब्रेविस ने मैच में केवल 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था और इसके बाद देखते ही देखते वह 35 गेंदों पर शतक तक पहुंच गए।
लेकिन शतक पूरा करने के बाद ब्रेविस और आक्रामक बल्लेबाजी करने लगे। उन्होंने मैच में कुल 57 गेंदों का सामना किया था, जिसपर उन्होंने 162 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। ब्रेविस (Dewald Brevis) की इस पारी में कुल 13 चौके और 13 छक्के शामिल थे, जिसकी बदौलत उनकी पहले बैटिंग करते हुए 271/3 तक पहुंचने में कामयाब हो सकी।
नाइट्स के शूरवीरों ने किया धमाल
टाइटन्स के द्वारा दिए गए 272 रन का टारगेट नाइट्स के लिए असंभव लग रहा था, लेकिन उन्होंने मैच में लड़ने का शानदार जज्बा दिखाया। नाइट्स ने टाइटन्स के 272 रन के जवाब में 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 230 रन बना लिए थे, जिसमें सर्वाधिक रन 51 रन सलामी बल्लेबाज गिहान क्लोएट ने बनाए थे, जबकि अन्य बल्लेबाजों ने भी तगड़े स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। लेकिन इसके बावजूद इसके वह टाइटन्स के स्कोर से 41 रन पीछे रह गए।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर