"उनके पास ज्ञान का भंडार है", सचिन तेंदुलकर के साथ बिताए हुए समय को डेवाल्ड ब्रेविस ने किया याद, तारीफ में कह दी ऐसी बात

Published - 04 Nov 2022, 05:13 AM

Dewald Brevis

साउथ अफ्रीका के स्टार युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) इस समय घरेलू टी20 सीरीज में रनों की बारिश करते हुए नजर आ रहे हैं। मुंबई इंडियंस का यह युवा बल्लेबाज घरेलू टीम टाइटंस का हिस्सा है। वह सीरीज में विरोधी टीम के गेंदबाजों के धुलाई और जमकर रन बटोर रहे हैं। वहीं इस सीरीज के बीच उन्होंने टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान तेंदुलकर की खूब तारीफ की।

Dewald Brevis ने सचिन तेंदुलकर की तारीफ में पढ़े कसीदे

Dewald Brevis

दक्षिण अफ्रीका के 19 वर्षीय बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) पूरी दुनिया में 'बेबी एबी' के नाम से मशहूर हैं। वह मैदान पर एबी की तरह मैदान पर 360 डिग्री शॉट लगाने की काबिलियत रखते हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए खूब सुर्खियां बटोरी थी। यहां अच्छा प्रदर्शन दिखाने की वजह से वह काफी लाइमलाइट में भी आए थे। मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए उनकी कई बार मुलाकात सचिन तेंदुलकर से भी हुई।

टूर्नामेंट के दौरान सचिन बेबी एबी कुछ टिप्स देते हुए भी नजर आए थे। वहीं हाल ही में जब उनसे सचिन के साथ समय बिताने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि सचिन के साथ समय बिताने से उन्हें काफी फायदा हुआ है। क्रिकबज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा,

"सचिन सर के साथ समय बिताने से मुझे बहुत मदद मिली है। वह ज्ञान का भंडार हैं।"

Dewald Brevis ने टी20 क्रिकेट में दर्ज किया नया रिकॉर्ड

Dewald Brevis

दक्षिण अफ्रीका में घरेलू टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में डेवाल्ड घरेलू टीम टाइटंस का हिस्सा हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए हाल ही में 162 रनों की तूफ़ानी पारी खेली है। उन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए यह स्कोर हासिल किया। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 13 छक्के देखने को मिले। बेबी एबी ने अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई और जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाद्जा के साथ तीसरे सर्वोच्च व्यक्तिगत टी20 स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी की।

Tagged:

sachin tendulkar team india Dewald Brevis
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.