तिलक-सूर्या-बुमराह के बाद अब मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री तय!

Published - 16 Aug 2023, 09:57 AM

तिलक-सूर्या-बुमराह के बाद अब मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, World Cup 2023 में एंट्री त...

World Cup 2023: विश्व कप 2023 नजदीक आता जा रहा है. सभी टीमों की नजर उन खिलाड़ियों पर है जो उन्हें खिताब दिला सकते हैं. भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और इंग्लैंड क्रिकेट टीम उन सभी खिलाड़ियों को विश्व कप स्कवैड में शामिल करने में जुटे हैं जो विश्व कप की जीत में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. IPL की मुंबई इंडियंस के कई खिलाड़ियों का विश्व कप में खेलना भी लगभग तय है. तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह के बाद एक और खिलाड़ी विश्व कप (World Cup 2023) की तरफ कदम बढ़ा रहा है.

इस तूफानी बल्लेबाज को टीम में मिली जगह

Dewald Brevis
Dewald Brevis

साउथ अफ्रीका ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के खिलाफ 3 टी 20 और 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका के इस टीम में डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को पहली बार मौका दिया गया है. वे वनडे तथा टी 20 दोनों ही टीमों के सदस्य हैं. विश्व कप से पहले साउथ अफ्रीकी टीम में जगह मिलने का मतलब है उन्हें विश्व कप (World Cup 2023) के लिए संभावितों में देखा जा रहा है. डेवाल्ड ब्रेविस IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते है.

क्यों मिल सकता है विश्व कप मौका ?

Dewald Brevis
Dewald Brevis

डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) पिछले दो साल से IPL की मुंबई इंडियंस टीम से जुड़े हुए हैं. IPL के दौरान वे भारत के लगभग सभी बड़ी और महत्वपूर्ण पिचों पर खेल चुके हैं जिस वजह से उन्हें पिच की बेहतर जानकारी है साथ ही वे भारत के मौसम से भी भली भांति परिचित हैं और इसमें ढ़ल चुके हैं. इसलिए साउथ अफ्रीकी टीम उन्हें विश्व कप में मौका देकर भारतीय पिचों पर खेलने के अनुभव का फायदा उठा सकती है.

साल 2022 में चमके ब्रेविस

Dewald Brevis
Dewald Brevis

डेवाल्ड ब्रेविस का नाम 2022 में खेले गए अंडर 19 विश्व कप से पहले किसी ने नहीं सुना था लेकिन इस विश्व कप में वे एक तूफान की तरह आए. अंडर 19 विश्व कप में इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. 506 रन बनाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया था. इसी प्रदर्शन के बाद वे क्रिकेट की दुनिया में छाए और फिर मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़कर उनकी लोकप्रियता को और बढ़ा दिया. 20 साल के इस खिलाड़ी ने 7 IPL मैचों में 149 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को झटका, भारत के सबसे बड़े दुश्मन ने अचानक लिया संन्यास

Tagged:

World Cup 2023 Dewald Brevis
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.