6,6,6,6,6,6,6.., डेवाल्ड ब्रेविस में आई डी विलियर्स की आत्मा, 13 गेंदों में 66 रन ठोक किया लंका दहन, साउथ अफ्रीका को दिलाई शानदार जीत

Published - 05 Jun 2023, 06:43 AM

Dewald Brevis hit 66 runs in 13 balls in SA vs SL 1st ODI

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (SA vs SL) के बीच खेले गए मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) का जलवा देखने को मिला. 4 जून को संपन्न हुए इस मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेजबान टीम ने 8 विकेट खोकर 264 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. हालांकि इस मुकाबले को साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया. श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन जोनिथ लियानाज ने बनाए. लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया. जिसकी बदौलत मेहमान टीम को शानदार जीत मिली.

निशान मदुष्का और जोनिथ लियानाज ने खेली अहम पारी

Dewald Brevis
श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज़ निशान मदुष्का ने 82 गेंद में 68 रन की पारी खेली. जबकि उनका साथ देने आए लसिथ कोरापुले 4 को स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए. इसके अलावा टीम की ओर से अशेन बंडारा ने 41 रन बनाए. 7 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे जेनिथ लियानाज ने 79 गेंद में 76 रन बनाए जिसकी बदौलत श्रीलंका ने 8 विकेट खोकर 50ओवर में 264 रन बनाए थे.

Dewald Brevis की बदौलत साउथ अफ्रीका ने दर्ज की जीत

Dewald Brevis
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी ने निराश किया. सलामी बल्लेबाज़ जॉर्डन हरमन शुन्य के स्कोर पर आउट हो गए. उनका साथ देने आए टोनी डी ज़ोरज़ी ने 43 गेंद में 35 रन बनाकर चलते बने. तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे कीगन पीटरसन ने थोड़ी देर के लिए मोर्चा संभाला और 39 गेंद में 42 रनों का योगदान दिया.

इसके अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने निराश किया. लोअर ऑर्डर पर बल्लेबाज़ी करने आए डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने नाबाद 71 गेंद में 98 रनों की पारी खेली इस पारी में 7 छक्के और 6 चौके शामिल थे. महज चौके छक्के की बदलौत ही इस युवा खिलाड़ी ने 13 गेंद में 66 रन बना लिए थे. वहीं उनका साथ देने आए बेयर्स स्वानपोल ने 28 गेंद में 43 रन की पारी खेलकर साउथ अफ्रीका की जीत में अहम योगदान निभाया.

लूथो सिपामला ने झटके तीन विकेट

Dewald Brevis
साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लूथो सिपामला ने लिए. उन्होंने अपने स्पेल में 8 ओवर में 33 रन खर्च कर तीन विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा श्रीलंका की ओर से लखन संदकन थोड़े महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने 9 ओवर के स्पेल में 69 रन खर्च कर 2 विकेट को अपने नाम किया. वहीं श्रीलंका की ओर से प्रमोद मदुषण ने 8 ओवर के स्पेल में 45 रन खर्च कर दो विकेट को अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम

Tagged:

SA vs SL SA A vs SL A AB de Villiers Dewald Brevis
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.