6,6,6,6,6,6,6.., डेवाल्ड ब्रेविस में आई डी विलियर्स की आत्मा, 13 गेंदों में 66 रन ठोक किया लंका दहन, साउथ अफ्रीका को दिलाई शानदार जीत
Published - 05 Jun 2023, 06:43 AM

Table of Contents
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (SA vs SL) के बीच खेले गए मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) का जलवा देखने को मिला. 4 जून को संपन्न हुए इस मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेजबान टीम ने 8 विकेट खोकर 264 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. हालांकि इस मुकाबले को साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया. श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन जोनिथ लियानाज ने बनाए. लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया. जिसकी बदौलत मेहमान टीम को शानदार जीत मिली.
निशान मदुष्का और जोनिथ लियानाज ने खेली अहम पारी
Dewald Brevis की बदौलत साउथ अफ्रीका ने दर्ज की जीत
इसके अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने निराश किया. लोअर ऑर्डर पर बल्लेबाज़ी करने आए डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने नाबाद 71 गेंद में 98 रनों की पारी खेली इस पारी में 7 छक्के और 6 चौके शामिल थे. महज चौके छक्के की बदलौत ही इस युवा खिलाड़ी ने 13 गेंद में 66 रन बना लिए थे. वहीं उनका साथ देने आए बेयर्स स्वानपोल ने 28 गेंद में 43 रन की पारी खेलकर साउथ अफ्रीका की जीत में अहम योगदान निभाया.
लूथो सिपामला ने झटके तीन विकेट
यह भी पढ़ें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम
Tagged:
SA vs SL SA A vs SL A AB de Villiers Dewald Brevis