रांची में मैच से पहले डेवोन कॉनवे ने एमएस धोनी से ली बैटिंग टिप्स, फिर कर दी भारतीय गेंदबाजों की कुटाई, वायरल हुआ VIDEO
Published - 29 Jan 2023, 05:30 AM

भारत और न्यूजीलैंड के बीच ती मैचो की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को रांची में खेला गया। इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज डिवोन कॉन्वे की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर कीवी टीम को 21 रनों से शानदार जीत मिली। इससे पहले किसी ने सोचा नहीं होगा कि कीवी टीम के गेंदबाजों भारतीय बल्लेबाजों पर इतनी बुरी तरह से हावी हो सकेंगे। लेकिन, कॉनवे की सूझबूझ भरी पारी ने कीवी टीम को एक सम्मानजनक लक्ष्य तक पहुंचाया। इसी कड़ी में मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को बैटिंग टिप्स दिए थे। इसकी कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
मैच से पहले MS Dhoni ने कॉनवे को दिए टिप्स
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले मुकाबले में सलामी बल्लेबाजी डिवोन कॉनवे ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। फिन ऐलन के आउट होने के बाद उन्होंने डारिल मिचल के साथ मिलकर विस्फोटक साझेदारी की। लेकिन, इस मैच में फिफ्टी जड़ने के बाद पूर्व दिग्गज खिलाड़ी महेद्र सिंह धोनी और कॉनवे के बीच की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें वह उन्हें बल्लेबाजी की टिप्स देते नजर आ रहे हैं। माही से हुई इस बातचीत के बाद रांची के मैदान पर खेले गए पहले टी20 मुकाबले में कॉनवे ताबड़तोड़ पारी खेले हुए नजर आए थे।
सीएसके की टीम से खेलते हैं कॉनवे
आईपीएल 2023 की शुरूआत मार्च के अंतिम हफ्ते होने वाली है। जिसके लिए मिनी ऑक्शन की प्रकिया भी पूरी हो चुकी है। लेकिन, 4 बार की चैम्पियन सीएसके इस खिताब को एक बार फिर से जीतने के इरादे लेकर सीजन की शुरूआत जीत के साथ करेगी। यह आईपीएल सीएसके लिए अहम होने वाला है क्योकि कप्तान महेद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का यह सीजन आखिरी हो सकता है। इस बार सीएसके की टीम में डिवोन कॉनवे एक बार फिर से जलवे बिखेरते हुए नजर आने वाले हैं।
Watch: Malik success story | Umran Malik से India का सबसे तेज़ गेंदबाज़ बनने की कहानी