'मुझे एमएस को श्रेय देना होगा', Devon Conway ने MS Dhoni को दिया अपनी विस्फोटकीय पारी का क्रेडिट

Published - 08 May 2022, 06:56 PM

Devon Conway

Devon Conway: 8 मई को आईपीएल 2022 का 55वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादेमी में खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने टीम को शानदार शुरुआत दिलवाई। कॉनवे इस मैच में अच्छी पारी खेल कर आउट हो गए। उन्होंने इस मैच में 87 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से टीम ने जीत हासिल की। जिसके बाद उन्हे मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। तो आइए जानते हैं कि एमओएम बनने के बाद कॉनवे का क्या कहना है...

Devon Conway ने 87 रनों की पारी खेल टीम को दिलाई जीत

Devon Conway

नवी मुंबई के डॉ डी वे पाटिल स्पोर्ट्स अकादेमी मेंन आईपीएल 2022 का 55वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में जब टॉस का सिक्का उछाला तो वह दिल्ली कैपिटल्स के पलड़े में जाकर गिरा, जिसके बाद टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया।

चेन्नई के पहले सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड टीम को ज्यादा अच्छी शुरुआत तो नहीं दिलवा पाए, लेकिन उन्होंने चेन्नई के लिए 41 रनों की पारी खेली, तो वहीं डेवोन कॉनवे ने 87 की विस्फोटकीय पारी खेल टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। कॉनवे (Devon Conway) को खलील अहमद ने अपना शिकार बनाया। इस शानदार पारी के बाद उन्हे मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Devon Conway ने एमएस को दिया अपनी विस्फोटकीय पारी का क्रेडिट

DEVON CONWAY

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाने वाले खिलाड़ी का नाम है डेवोन कॉनवे। उन्होंने 87 रनों की विस्फोटकीय पारी खेली टीम को इस मुकाम तक पहुंचाया। लेकिन इस प्रदर्शन का क्रेडिट खुद लेने के बजे उनओहोने टीम के कप्तान एमएस धोनी को दिया। Devon Conway ने कहा,

"रणनीति बस मैच को सरल रखने के बारे में थी। यह रुतुराज के साथ संवाद करने के बारे में ही था। मैंने सिर्फ इस बारे में चर्चा की कि सतह कैसी होगी और गेंदबाजों को किसको निशाना बनाना होगा। मैं रुतु के साथ साझेदारी करके खुश हूं और जिस तरह से वह खेल रहे हैं, उससे मेरा काम आसान हो गया है।"

"मुझे अपने प्रति सच्चा होना है, अपने प्रति विश्वसनीय होना है। मैं क्रिकेट शॉट्स खेलना चाहता हूं और बस यह एनलाइज़ करता हूं कि अपना शॉट कहां है। मुझे एमएस को श्रेय देना होगा, क्योंकि मैं आखिरी गेम में स्वीप खेलने की कोशिश में आउट हो गया था, और उसने मुझे सीधे खेलने के लिए कहा।"

Tagged:

IPL 2022 Devon Conway CSK vs DC IPL 2022 MS Dhoni CSK vs DC
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.