विराट-बाबर को पछाड़ खास मामले में आगे निकले डेवॉन कॉनवे, T20I में ये खास रिकॉर्ड किया अपने नाम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Devon Conway

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2022 के सुपर 12 चरण का पहला मैच सिडनी में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 200 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 111 रनों पर ही ढ़ेर हो गई और न्यूजीलैंड  ने यह मुकाबला 89 रनों से जीत लिया. इस जीत के हीरो रहे  डेवन कॉन्वे (Devon Conway) को 92 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के दम उन्होंने खासरिकॉर्ड दर्ज करते हुए भारतीय टीम स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पाकिस्तान के बाबर आजम को पिछे छोड़ दिया है.

Devon Conway ने कोहली और बाबर को छोड़ा पीछे

Devon Conway

टी20 विश्व कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज  डेवन कॉन्वे (Devon Conway)ने 58 गेंदों में नाबाद 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उनकी इस पारी में 2 छक्के और 7 चौके देखने को मिले. वहीं इस पारी में के दम कॉन्वे T20I में सबसे कम पारियों को 1000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बने दूसरे खिलाड़ी हए हैं. उन्होंने यह कारनामा 26 पारियों में किया है. जबकि डेविड मलान 24 में के दम पर पहले स्थान पर बने हुए है.

वहीं भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और बाबर आजम से पीछे छोड़ दिया है. कोहली ने 27 पारियों में T20I में 1000 रन बनाकर चौथे पायदारन पर है. जबकि पाकिस्तान के कप्तान इस मामले में तीसरे पायदान पर उन्होने T20I में 1000 रन परा करने के लिए 26 पारियों का सहारा लिया.

डेविड कॉन्वे  टी20 विश्व कप में पड़ सकते हैं भारी

Devon-Conway-1 IPL 

टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड ने जीत के साथ शुरूआत की है. इस टीम का आगाज ऐसा है तो अंजाम कैसा होगा. इस बात अंदाजा डेविड कॉन्वे ने अपनी 92 रनों की पारी से बता दिया है. वो आने वाले मैचों में विपक्षी टीमों पर भारी पड़ते हुए नजर आ सकते है. वहीं डेविड कॉन्वे ने अपने करियर की बात करें तो उन्होंने 29 टी 20 मैच खेले हैं. जिसमें 26 पारियों में उनके बल्ले से 1,033 रन निकले हैं. कॉन्वे ने 7 अर्धशतक लगाए हैं.

Devon Conway T20 World Cup 2022 AUS vs NZ 2022