सूर्यकुमार यादव बने टीम इंडिया के कप्तान, तो पत्नी हुई भावुक, बोली- मैनें कभी नहीं सोचा था कि हमारी लाइफ में भी...

author-image
Nishant Kumar
New Update
Devisha Shetty , Suryakumar Yadav, team India

Suryakumar Yadav: आगामी श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा गुरुवार (18 जुलाई) को कर दी गई है। श्रीलंका के इस दौरे में भारतीय टीम को 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेलने हैं. वहीं इस टीम चयन के दौरान सूर्यकुमार यादव को भारत की टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. इस बारे में उनकी पत्नी देविशा ने एक खास मैसेज लिखा है. टी20 कप्तानी मिलने के बाद सूर्यकुमार ने शुक्रवार को एक पोस्ट शेयर किया था. अब उनकी पत्नी ने भावुक पोस्ट शेयर किया है.

Suryakumar Yadav के कप्तान बने पर पत्नी हुई भावुक

  •  बता दें कि  सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 30 साल की उम्र में 2021 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया.
  • उसके बाद से उन्हें भारत कि टीम काफी सफलता मिली. उन्होंने आईसीसी कि टी20 बल्लेबाजों कि रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया.
  • लेकिन  फिलहाल टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. फिर अब उन्हे भारत कि टी20 कमान मिली. इसपर उनकी पत्नी देविशा ने खास मैसेज लिखा और भगवान का शुक्रिया अदा किया.

"कभी नहीं सोचा था कि यह दिन आएगा"- देविशा

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कि पत्नी देविशा ने इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा,

"जब आपने भारत के लिए खेलना शुरू किया था तो आपने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन आएगा.  लेकिन ईश्वर महान है और मेहनत का फल हर किसी को मिलता है.  आप यहां तक ​​आये हैं, आप पर गर्व है.  लेकिन यह तो आपकी विरासत की शुरुआत है, अभी भी बहुत लंबा रास्ता तय करना है."

सूर्यकुमार यादव ने भी किया शुक्रिया

देविशा से पहले शुक्रवार को सूर्यकुमार यादव  (Suryakumar Yadav) ने भारत की टी20 टीम की कप्तानी मिलने के बारे में पोस्ट करते हुए लिखा,

"आपके प्यार, समर्थन और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.  पिछले कुछ सप्ताह एक सपने जैसे रहे हैं और मैं वास्तव में आभारी हूं.  देश के लिए खेलना एक बेहद खास एहसास है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. मेरी नई भूमिका अपने साथ बड़ी जिम्मेदारी और उत्साह लेकर आई है.  मुझे आशा है कि आपका समर्थन और आशीर्वाद मुझे मिलता रहेगा. ईश्वर महान है."

 सूर्य 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक संभालेंगे टीम कि कमान

  • गौरतलब है कि ऐसी चर्चा है कि अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक टी20 टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है.
  • अगर ऐसा होता है तो स्पष्ट है कि 2026 में भारत कि मेजबानी में होने वाले क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत की नुमाइंदगी सूर्या ही करेंगे .
  • साथ ही, शुभमन गिल को अब वनडे और टी20 टीम का उप-कप्तान का पद रहने वाले है.

ये भी पढ़ें : चोर दरवाजे से इस खिलाड़ी की हुई टीम इंडिया में एंट्री, गौतम गंभीर से हो गई बड़ी गलती, चाहकर भी नहीं कर पाएंगे बाहर

team india Suryakumar Yadav IND vs SL Devisha Shetty