बॉल टेम्परिंग विवाद में सजा मिलने के बाद पहली बार बोले डेविड वार्नर, सोशल मीडिया पर जताया अपने किये का अफ़सोस
Published - 29 Mar 2018, 06:42 AM

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट में बॉल टैंपरिंग का दोषी पाए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कैप्टन स्टीव स्मिथ और धुरंधर डेविड वॉर्नर पर 12-12 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है. ओपनर कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है. दोनों को आईपीएल से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. दोनों को अपमानित होकर दक्षिण अफ्रीका से स्वेदेश लौटना पड़ा. शायद ही किसी दिग्गज खिलाड़ी को अपने करियर में इतनी बेइज्जती झेलनी पड़ी हो.
वॉर्नर ने एक ट्वीट कर न केवल अपने फैंस से माफी मांगी है बल्कि अपने किए की जिम्मेदारी भी ली. उन्होंने साथ ही यह भी कहा है कि क्रिकेट पर यह दाग लगा है.
— David Warner (@davidwarner31) March 29, 2018
''ऑस्ट्रेलिया व दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों को मैंने निराश किया. इसके लिए मैं आप सभी से मांफी मांगता हूं. क्रिकेट जैसे खेल को मैंने चोट पहुंचाई जिसका मुझे अफसोस है. जो भी हुआ उसके लिए मैं जिम्मेदारी हूं. इसके लिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूं. मैं समझ सकता हूँ क्रिकेट के चाहने वालों को मेरी वजह से कितनी तकलीफ हुई होगी, फिलहाल मैं सिडनी लौट रहा हूं इसी दर्द के साथ. यह उस खेल पर एक दाग है, जिसे हम सभी पसंद करते हैं.जिसे मैं बचपन से पसंद करता हूं.''
31 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा कि मुझे सुकून की जरूरत है. कुछ समय अपने परिवार, दोस्तों और विश्वासपात्र सलाहकारों के साथ गुजारूंगा. कुछ दिनों बाद आपसे बात भी करूंगा.'
बता दें, पूरे मामले में डेविड वॉर्नर को मुख्य साजिशकर्ता माना गया है. सीए की जांच में सामने आया है कि वॉर्नर ने ही बैनक्रॉफ्ट को पीले रंग के टेप से बॉल टैम्परिंग करने के लिए कहा था.
उधर टीम के पूर्व कप्तान व बॉल टेंपरिंग के दोषी स्टीव स्मिथ को एअरपोर्ट पर जमकर फजीहत झेलनी पड़ी. स्मिथ जब ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो रहे थे तो पुलिस और मीडिया के लोगों ने उन्हें घेर रखा था. ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर भी स्मिथ को लोगों की तीखी नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व क्रिकेटरों ने केपटाउन टेस्ट में स्टीव की टीम के व्यवहार को बेहद शर्मनाक बताया और माना कि इस विवाद के कारण देश की छवि खराब हुई है.
Incase you missed the departure of Steve Smith back to Australia, followed by chirps of "cheat". #SAvsAUS pic.twitter.com/s8z3HJmrwx
— YOUTUBE: TSJTV (@_TheSportsJock) March 28, 2018
गौरतलब है कि केपटाउन टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कैमरन बैनक्रॉफ्ट को पीले रंग की पट्टी से गेंद को रगड़ने का दोषी पाया गया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मिथ ने माना था कि उन्होंने जीत हासिल करने के लिए कुछ खास साथियों के साथ मिलकर बॉल टैम्परिंग की योजना बनाई थी. हालांकि उन्होंने कहा था कि कंगारू टीम ने पहली बार ऐसा किया है.
Tagged:
स्टीव स्मिथ डेविड वॉर्नर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बॉल टेंपरिंग