AUSvsIND: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और बड़ा झटका, डेविड वार्नर हो गये चोटिल, देखें वीडियो

Published - 29 Nov 2020, 11:23 AM

खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला गया। मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से एक बार फिर खराब प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला। टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 389 रन बनाए। भारतीय गेंदबाज आज फिर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सके।

भारतीय खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन जारी

दूसरे वनडे मैच के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो भारतीय गेंदबाज एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाजों के साझेदारी को तोड़ने में नाकामयाब हुए। मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाजों ने 142 रनों की साझेदारी की। इस मैच में भी एरोन फिंच और डेविड वार्नर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

डेविड वार्नर ने मैच के दौरान 77 गेंद पर 83 रन बनाए, हालांकि वह शतक से चूक गए, मैच के दौरान अय्यर ने उन्हे रन आउट कर दिया। आज के मैच में वार्नर ने भले अर्धशतक लगाया हो लेकिन आज का दिन उनके लिए इतना अच्छा नहीं था। क्योंकि शतक लगाने से चुकने के बाद जब वह मैदान पर फील्डिंग करने उतरे तो वह चोटिल हो गए।

डेविड वार्नर फील्डिंग करते हुए चोटिल

मैच के दौरान जब ऑस्ट्रेलिया टीम फील्डिंग करने मैदान पर उतरी तो मैच के चौथे ओवर के दौरान वह चोटिल हो गए। मैच के दूसरी पारी का चौथा ओवर जोश हेजलवुड कर रहे थे। सामने बल्लेबाजी करने वाले धवन ने शॉट खेला जिसे पकड़ने के चक्कर में डेविड वार्नर को चोट लग गई।

चोटिल होने के बाद वार्नर वापस पवेलियन लौट गए, उनके चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की चुनौतियाँ बढ़ सकती है। क्योंकि वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक है।

पहले वनडे में भी वार्नर ने मचाया धमाल

डेविड वार्नर ने पहले वनडे मैच के दौरान भी काफी अच्छा प्रदर्शन का नजारा पेश किया था। पहले वनडे मैच में भी डेविड वार्नर ने 69 रन बनाए। उनकी टीम उम्मीद करेगी की आखिरी मैच में वह उपलब्ध रहे। डेविड वार्नर टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक रहे है।