देवदत्त पडिकल की 65 रनों की पारी ने बर्बाद कर दिया इन 3 खिलाड़ियों का करियर, अब टीम इंडिया में कभी नहीं होगी वापसी

Published - 08 Mar 2024, 11:15 AM

Devdutt Padikkal's inning of 65 runs may make it difficult for these 3 players to return to Team Ind...

Devdutt Padikkal: पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेल रही है. इस मैच में भारत के लिए देवदत्त पडिक्कल ने डेब्यू किया है. कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने इस मौकों दोनों हाथों से लपका और अपने आपको साबित भी किया. 23 साल के इस युवा बल्लेबाज ने पदार्पण मैच में ही अपनी 65 रन की पारी से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने इस इनिंग में 10 चौके और 1 छक्का भी लगाया.

जेम्स एंडरसन के एक ओवर में उन्होंने पांच चौके ठोके. इस तूफानी खेल के साथ ही इस युवा बल्लेबाज ने टीम इंडिया में अपनी जगह भी पक्की कर ली है. एक तरफ जहां पडिक्कल ने खुद की जगह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं दूसरी ओर उनकी इस पारी से कुछ खिलाड़ियों के करियर पर भी ग्रहण लग चुका है. जिनके टीम इंडिया में वापसी के रास्ते अब पूरी तरह बंद नजर आ रहे हैं. आइये जानते हैं ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में...

Devdutt Padikkal की वजह से इन 3 खिलाड़ियों की चढ़ी बलि

रजत पाटीदार

Rajat Patidar
Rajat Patidar

देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) की 65 रनों की पारी के बाद तो रजत पाटीदार के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो सकते हैं. आपको बता दें कि इस युवा बल्लेबाज को भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था. लेकिन, वो 3 मैच में मिले एक भी मौके को नहीं भुना सके. ऐसे में पांचवें मैच में टीम इंडिया मैनेजमेंट ने देवदत्त को मौका दिया, जिसे उन्होंने दोनों हाथों से लपक लिया और 65 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली. रजत के करियर की बात करें तो उन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में 10.50 की बेहद खराब औसत से 63 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार भी 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सके और उनका सर्वोच्च स्कोर 32 रन है.

श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer

रजत ही नहीं श्रेयस अय्यर के रास्ते का रोड़ा देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) की 65 रनों की पारी बन सकती है. आपको बता दें कि श्रेयस इंग्लैंड के खिलाफ भी शुरूआती 2 मैचों के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे. लेकिन पहले दो मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. यह बड़ी वजह थी कि उन्हें आखिरी तीन मैचों की ऐलान हुए स्क्वॉड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

इसके बाद रजत पाटीदार को उनकी जगह मौका मिला. लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके. लगातार 3 मैचों में उनके फ्लॉप प्रदर्शन को देखते हुए द्रविड़ और कप्तान ने देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू का मौका दिया. खास बात यह रही कि इस युवा बल्लेबाज ने निराश भी नहीं किया. उन्होंने 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनकी इस पारी से जाहिर तौर पर अय्यर के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद होते नजर आ रहे हैं. अगर अय्यर के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 14 टेस्ट की 24 पारियों में 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं.

अजिंक्य रहाणे

भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार के अलावा अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के दरवाजे भी बंद हो गए हैं. देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) की शानदार पारी के बाद अब उन्हें भी भारतीय टीम में शायद ही मौका मिले. आपको बता दें कि रहाणे पहले ही लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं. अब नौबत ये आ गई है कि उनकी वापसी मुश्किल हो गई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रहाणे के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 85 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 38.46 की औसत और 49.50 की स्ट्राइक रेट से 5,077 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 26 अर्धशतक और 12 शतक लगाए.

ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल को OUT कर शोएब बशीर ने खोया आपा, LIVE मैच में दिखाई दादागिरी, VIDEO वायरल

Tagged:

Rajat Patidar ajinkya rahane devdutt padikkal shreyas iyer team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.