SRH vs RR: Devdutt Padikkal के बल्ले से निकले छक्के ने तोड़ा गाड़ी का कांच, देखें VIDEO
Published - 29 Mar 2022, 03:36 PM

Devdutt Padikkal: आईपीएल 2022 का 5वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक अंदाज में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) का भी बल्ला जमकर चल रहा है. कप्तान संजू सैमसन का साथ दे रहा ये युवा बल्लेबाज ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहा है. ज्यादा से ज्यादा गेंदे स्टेडियम में डिपॉजिट कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ उन्होंने नटराजन के ओवर में किया और गेंद सीधा गाड़ी के कांच को तोड़ती हुई चली गई.
12वें ओवर में पडिक्कल ने दिखाया अपना आक्रामक अवतार
दरअसल टॉस जीतकर कप्तान केन विलियमसन ने पहले फील्डिंग का फैसला किया था जो पिच के मुताबिक सही भी था. लेकिन, राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जिस तरह से गेंदबाजों की धुलाई कर रहे हैं वो तो कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है. टीम के कप्तान संजू सैमसन भी रीकने का नाम नहीं ले रहे हैं और ताबड़तोड़ अंदाज में अपना आक्रामक अवतार दिखा रहे हैं.
तो भला देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) कहां पीछे रह सकते हैं. वो भी अपने पुराने वाले फॉर्म में नजर आ रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा गेंदों को स्टेडियम या भी बाउंड्री के पास डिपॉजिट कर रहे हैं और मिड विकेट के एरिया को जबरदस्त अंदाज में कवर कर रहे हैं. इतना ही नहीं 12वें ओवर में वो नजारा भी देखने को मिला जब उन्होंने अपने पावर हिटिंग शॉट से स्टेडियम में खड़ी गाड़ी का कांच ही तोड़ दिया.
बल्लेबाज के छक्के ने तोड़ा गाड़ी का कांच
हालांकि अक्सर मैदान पर ऐसे कारनामे देखने को मिलते रहते हैं और ऐसा ही कुछ 12वें ओवर की पहली गेंद पर दिखा. गेंदबाजी करने आए टी नटराजन के सामने क्रीज पर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) खड़े थे. फिर क्या था नटराजन की गेंद की गति का फायदा उठाते हुए उन्होंने को फरारी अंदाज में बैकफ़ुट पर जाकर पुल किया और गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर ही नहीं गिरी बल्कि स्टेडियम में खड़ी गाड़ी के कांच को भी तोड़ दिया. लेकिन, उनका ये जबरदस्त छक्का बेहद शानदार रहा.
https://twitter.com/AmanPreet0207/status/1508826825862000650?s=20&t=4FxcnkV2511lgDDzLhAKug
Tagged:
devdutt padikkal