IND vs BAN: 1 टेस्ट में खत्म हो गया इस खूंखार बल्लेबाज का करियर, डेब्यू पर फिफ्टी, फिर दोबारा मौका नहीं
IND vs BAN: 1 टेस्ट में खत्म हो गया इस खूंखार बल्लेबाज का करियर, डेब्यू पर फिफ्टी, फिर दोबारा मौका नहीं

IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनना सभी खिलाड़ियों के नसीब में नहीं होत है। इनमें से भी कुछ चुनिंदा खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिनका करियर परवान चढ़ पाता है। ज्यादातर तो इक्का-दुक्का इंटरनेशनल मैच खेलकर बस टीम इंडिया का तमगा हासिल कर लेते हैं। कुछ ऐसा ही हाल 24 साल के एक खूंखार बल्लेबाज का हो गया है। इस खिलाड़ी ने डेब्यू पर फिफ्टी जड़ी, लेकिन इसके बावजूद IND vs BAN सीरीज से उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

1 मैच में सिमटा इस खिलाड़ी का करियर!

  • हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल है।
  • देव उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक है जो टी20 फॉर्मेट की चकाचौंध के बीच भी संयम से बल्लेबाजी और पिच पर धैर्य दिखाते हैं।
  • जो उन्हें टेस्ट का मुनासिब बल्लेबाज बना देता है। इसका मुजायरा उन्होंने अपने डेब्यू पर इंग्लैंड के खिलाफ भी दिया था।
  • जहां उन्हें सिर्फ 1 पारी खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 65 रन की शानदार पारी खेली थी।
  • इसके बावजूद देवदत्त को अब भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) सीरीज से बाहर कर दिया गया है।

इस वजह से IND vs BAN टेस्ट सीरीज में नहीं मिला मौका

  • देवदत्त पडीक्कल को भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) सीरीज में मौका सीनियर खिलाड़ियों की उपलब्धता के कारण नहीं मिल पाया है।
  • जब इंग्लैंड के खिलाफ उनका चयन हुआ था तो विराट कोहली आराम पर थे।
  • केएल राहुल 1 मैच के बाद चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे, कुछ ऐसा ही श्रेयस अय्यर के साथ भी हुआ था।
  • ऐसे में सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडीक्कल को डेब्यू का मौका मिला था।
  • हैरानी की बात ये है कि बाकी 2 खिलाड़ी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में है लेकिन देवदत्त को शामिल नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें – बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से ठीक पहले जय शाह ने भारत के नए कोच का किया ऐलान, अब गंभीर का रुतबा हुआ कम

दलीप ट्रॉफी में भी बनाए रन

  • देवदत्त पडीक्कल ने भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज में मौका पाने के लिए जतन भी किए, उन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में 56 रन की पारी खेली।
  • भले ही पहले मौके में वो खाता नहीं खोल पाए थे। बीसीसीआई ने अभी पहले टेस्ट के लिए ही टीम इंडिया का ऐलान किया है।
  • अगर देवदत्त अपना प्रदर्शन बरकरार रखते हैं तो उन्हें दूसरे टेस्ट में मौका मिल सकता है।
  • लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ सकता है हो सकता है कि उनका करियर 1 टेस्ट में ही सिमट कर रह जाए।

यह भी पढ़ेंबड़ी खबर: IPL 2025 से पहले RCB ने बदला अपना कप्तान, विराट कोहली नहीं बल्कि इस भारतीय दिग्गज को सौंप दी कमान!