"मैं तो अच्छा ही करना चाहता हूं लेकिन...", राजस्थान की जीत के हीरो रहे देवदत्त पड्डीकल ने संजू सैमसन पर साधा निशाना, इस वजह से जताई नाराजगी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
राजस्थान की जीत के हीरो रहे Devdutt Padikkal ने संजू सैमसन पर साधा निशाना, इस वजह से जताई नाराजगी

देवदत्त पडिक्कल: धर्मशाला में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच शुक्रवार को आईपीएल का 66वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी कर पंजाब की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए. वहीं इसके जबाव में राजस्थान ने यह मुकाबला 2 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट से जीत लिया. वहीं इस मैच की जीत के हीरो रहे देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

देवदत्त पडिक्कल बने मैन ऑफ द मैच

publive-image

इनके अलावा देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया. लेकिन वे इसके ठीक बाद आउट हो गए. देवदत्त ने 30 गेंदों में 51 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. उन्होंने अपने प्रदर्श के बारे में बात करते हुए पोस्ट मैच में कहा,

''हां इस सीजन में आकर मैं अच्‍छा महसूस कर रहा था. मैं हमेशा एक क्रिकेटर के तौर पर अपना बेस्‍ट देना चाहता था. जहां भी मुझे मौका लिया या मिले मैं हमेशा अच्‍छा ही करना चाहता हूं. लेकिन जैसा मैंने सोचा था वैसा नहीं हुआ.

एक क्रिकेटर के तौर पर आप हर मैच को अपनी तरफ से जीतना चाहते हैं. सच कहूं तो यह उस तरह का सीजन रहा है. जैसा मैंने सोचा था वैसा नहीं हुआ.. मुझे हर क्रम पर बल्लेबाजी सीखने की जरूरत है.''

पडिक्कल का इस सीजन कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक 14 मैच खेले हैं. जिसमें  देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को 11 मैचों का हिस्सा रहें. उन्होंने 11 मैचों में 26 की साधारण औसत 261 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 2 फिफ्टी देखने को मिली है. हालांति जब से उन्हें मिडिल ऑर्डर में खिलाया जा रहा है. उनकी बल्लेबाजी काफी प्रभाव पड़ा हैं. वह इस क्रम में फिट नहीं हो पा रहे हैं. यही कारण रहा कि वह इस सीजन में उनका बल्ला शांत रहा.

यह भी पढ़े: “अब तो ट्रॉफी हमारी”, पंजाब के खिलाफ गिरते-पड़ते जीती राजस्थान, तो सोशल मीडिया पर RCB फैंस ने मचाया गदर, आई मीम्स की बाढ़

devdutt padikkal PBKS vs RR