6,6,6,6,6... रणजी ट्रॉफी में देवदत्त पाडिक्कल ने तूफ़ानी बल्लेबाजी से मचाया गदर, ईशान किशन की टीम के खिलाफ जड़ा शतक

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Devdutt Padikkal

जैस-जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे-वैसे रणजी ट्रॉफी 2022-23 का रोमांच भी चरम पर पहुंचता नजर आ रहा है। हर मुकाबले में कोई ना कोई खिलाड़ी अपने धमाकेदार प्रदर्शन से फैंस को खासा प्रभावित कर ट्वीट पर ट्रेंड हो रहा है। सरफराज खान के बाद अब देवदत्त पाडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने भी अपनी जोरदार पारी से महफिले लूटी। 25 जनवरी को कर्नाटक की टीम झारखंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने झारखंड को आढ़े हाथ लेते हुए ढेर सारे रन बटोरे और टीम को बड़ी बढ़त दिलाने में मदद की।

Devdutt Padikkal ने झारखंड के खिलाफ दिखाया अपने बल्ले का दम

Devdutt Padikkal

झारखंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में देवदत्त पाडिक्कल शानदार लय में नजर आए। मैच में उन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से विरोधी टीम के गेंदबाजी क्रम को ध्वस्त किया। उनके सामने झारखंड के सभी गेंदबाजी फीकी और बेअसर दिखाई दिए। जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने 143 गेंदों पर एक शानदार शतक लगाया। उनकी इस पारी में छह चौके और पांच छक्के देखने को मिले। हालांकि, ये उनका रणजी ट्रॉफी 2022-23 का पहला शतक रहा, जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका दूसरा सैंकड़ा था। देवदत्त घरेलू क्रिकेट में 5000 से भी से भी रन बना चुके हैं, जिसमें 11 शतक शामिल है।

Devdutt Padikkal की पारी ने दिलाई कर्नाटक को बड़ी बढ़त

Devdutt Padikkal

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो देवदत्त के इस शतक का प्रभाव कर्नाटक की पारी पर काफी गहरा पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की टीम बैटिंग में बुरी तरह से फ्लॉप हुई। जिसके बाद पूरी टीम 164 रनों पर ही पवेलियन लौटे गई। कृष्णप्पा गौतम 4 विकेट के साथ कर्नाटक के लिए किफायती गेंदबाज साबित हुए।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आई कर्नाटक टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। ऐसे में तीसरे बल्लेबाजी करते हुए पाडिक्कल ने सारा दारोमदार संभाला और शतकीय पारी खेल डाली। लिहाजा लंच होने तक टीम ने 219/5 का स्कोर बनाते हुए 55 रनों की बढ़त हासिल की।

team india indian cricket team devdutt padikkal Ranji Trophy 2022-23