नजरअंदाज होने के बाद इस बल्लेबाज ने गौतम गंभीर को दिया करारा जवाब, 92 रन की पारी खेल खुद को किया साबित 

author-image
Nishant Kumar
New Update
Devdutt Padikkal , Duleep Trophy 2024 , gautam Gambhir , ind vs ban

Gautam Gambhir: बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। इस मैच के लिए खिलाड़ियों के चयन में नए कोच गौतम गंभीर का भी योगदान रहा है। लेकिन इस दौरान उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को नजरअंदाज किया जो शानदार फॉर्म में था। अब उस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 92 रनों की पारी खेलकर टीम के चयनकर्ता और गंभीर को आईना दिखाया है। आइए आपको बताते हैं कौन है यह बल्लेबाज?

इस खिलाड़ी ने दलीप ट्रॉफी में 92 रनों की पारी खेल Gautam Gambhir को दिखाया आईना

  • दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में इंडिया-ए बनाम इंडिया-डी आमने-सामने हैं। इस मैच की पहली पारी में बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी।
  • इस मैच में इंडिया-डी टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को शून्य रन पर वापस लौटना पड़ा। लेकिन देवदत्त पडिक्कल को ये रन बनाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी।
  • उन्होंने इस मैदान पर खूब रन बनाए। लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें भारत के लिए मौका नहीं दिया।  ऐसे में इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबको आईना दिखा दिया है।

पडिक्कल ने खेली 92 रनों की पारी

  • देवदत्त पडिक्कल ने 124 गेंदों में 14 छक्कों की मदद से 92 रनों की पारी खेलकर पारी को बचाने की कोशिश की। फिर भी इंडिया-डी की टीम मैच में बढ़त लेने में नाकाम रही।
  • लेकिन उनकी पारी ने चयनकर्ता का ध्यान जरूर खींचा होगा। क्योंकि इस दौरान बल्लेबाज को रन बनाने में दिक्कत हो रही थी। लेकिन देवदत्त ने 124 गेंदों में 92 रन बनाए।
  • वह अपने शतक से महज 8 रनों से चूक गए। लेकिन फिर भी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं चुना।

देवदत्त पडिक्कल ने पहले मैच में फिफ्टी लगाया

  • देवदत्त पडिक्कल ने 7 मार्च 2024 को धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया के लिए देवदत्त पडिक्कल नंबर 4 पर खेलने आए।
  • विराट की गैरमौजूदगी में देवदत्त पडिक्कल ने इस मैच में विराट के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी की।
  • पडिक्कल ने इस मैच में 103 गेंदों पर 65 रन बनाए। पहले टेस्ट में 50 रन बनाने के बावजूद पडिक्कल को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया।

ये भी पढ़ें : 6 चौके- 5 छक्के.., पंजाब किंग्स के इस खूंखार ऑलराउंडर ने कंगारूओं को जी भर पीटा, 87 रन बनाकर दिलाई जीत

Gautam Gambhir IND vs BAN devdutt padikkal duleep trophy 2024