देवदत्त पडिक्कल को रिलीज कर 'राजस्थान' ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, 515 रन ठोक मचाई सनसनी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Devdutt Padikkal को रिलीज कर 'राजस्थान' ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, 515 रन ठोक मचाई सनसनी

Devdutt Padikkal: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 17वें सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को रिलीज कर बड़ी गलती कर दी है. मिनी ऑक्शन में महज 3 सप्ताह से भी समय बचा है.

उससे पहले देवदत्त पडिक्कल का बल्ला विजह हजारे ट्रॉफी में आग उगल रहा है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कर्नाटका की ओर से खेलते हुए शतको और अर्धशतकों की जड़ी सी लगा दी. जिसका फायदा उनकी नई फ्रेंचाइजी लखनऊ को मिल सकता है.

विजय हजारे ट्रॉफी में गर्जा Devdutt Padikkal का बल्ला

publive-image

कर्नाटका के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने सही मौके पर फॉर्म हासिल की है. जिसका बड़ा ईनाम उन्हें IPL 2024 की मिनी नीलामी में मिल सकता है. देवदत्त विजय हजारे ट्रॉफी Vikay Hazare Trophy में कर्नाटका की ओर से खेल रहे हैं.

इस दौरान उनके बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं. ग्रुप C में चंड़ीगढ़ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में देवदत्त पडिक्कल शानदार बल्लेबाजी करते शतकीय पारी खेली. उन्होंने 97 गेंदों में नाबाद 105 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके 5 छक्के देखने को मिले.

इस टूर्नामेंट में यह पडिक्कल का दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ 117 रनों की बेहतरी पारी खेली थी. जबकि दिल्ली के खिलाफ 70, जम्मू कश्मीर के खिलाफ 71, बिहार के खिलाफ 93 और त्रिपुरा के खिलाफ 59 रनों की पारी खेली थी.यानि कि कुल मिलाकर वे अबतक 515 रन ठोक चुके हैं.  इस दौरान देवदत्त के बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक भी देखने को मिले है.

IPL 2024 से पहले राजस्थान ने किया रिलीज

Devdutt Padikkal

आईपीएल 2024 (IPL 2024) ने देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को रिलीज कर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने काम किया है. RR ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में देवदत्त पडिक्कल को 7.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था.

हालांकि इस दौरान उनका प्रदर्शन तोड़ा फिका रहा. आईपीएल 2023 में त्त पडिक्कल ने11 मैच में महज 2 अर्धशतक ठोके और 261 रन ही बनासकें. मगर वह मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में है. आखिरी 6 मैच में उन्होंने 5 फिफ्टी के साथ 515 रन ठोक दिए हैं.

यह भी पढ़ेसाउथ अफ्रीका के खिलाफ BCCI ने 16 सदस्यीय टेस्ट टीम का किया ऐलान, इन 2 खिलाड़ियों को दिया डेब्यू, रोहित ने संभाली कप्तानी

devdutt padikkal