New Update
IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई के एम ए चिदंबरम में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज ने दलीप ट्रॉफी 2024 में धमाल मचा दिया है। उन्होंने तूफानी अर्धशतक जड़ा है। ओपनर खिलाड़ी का यह प्रदर्शन तब आया है, जब दूसरे खिलाड़ी रन बनाने में असमर्थ रहे। कौन है यह बल्लेबाज, आइए आपको बताते हैं?
IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले इस खिलाड़ी का तूफान
- मालूम हो कि भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज से पहले दलीप ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसके दो मैच खेले जा रहे हैं।
- एक बेंगलुरु में और दूसरा अंतपुर में। अंतपुर में इंडिया सी और इंडिया डी के बीच मुकाबला चल रहा है। इस मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी की दूसरी पारी में देवदत्त पडिक्कल का तूफान देखने को मिला।
- आपको बता दें कि अय्यर की टीम ने पहली पारी में बेहद खराब बल्लेबाजी की थी, फिर अक्षर पटेल ने टीम को ढहने से बचाया।
देवदत्त पडिक्कल ने 54 रनों की पारी खेली
- दूसरी पारी में देवदत्त पडिक्कल ने शानदार पारी खेली और टीम को ढहने से बचाया। उन्होंने 7 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए।
- साथ ही 8 चौके भी लगाए। यह उनका स्ट्राइक रेट 80 का रहा। हालांकि, उनकी 54 रनों की पारी बड़ी हो सकती थी। लेकिन अंशुल कंबोज ने उन्हें अपना शिकार बनाया, जिसके कारण अय्यर की टीम बड़ा लक्ष्य बनाने में सफल नहीं हो सकी।
- हालांकि, पडिक्कल का प्रदर्शन भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की टीम में चयनकर्ताओं की नजर में हो सकता है।
भारत के लिए मिल सकता है मौका
- गौरतलब है कि देवदत्त पडिक्कल पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने अपने पहले मैच में 64 रनों की पारी खेली थी।
- लेकिन अब बांग्लादेश (IND vs BAN) सीरीज में उनका चयन भारत के लिए होगा या नहीं, यह आने वाले दिनों में ही पता चलेगा। अगर इंडिया सी और इंडिया डी के बीच हुए मैच की बात करें तो अय्यर की टीम ने पहली पारी में 164 रन बनाए थे।
- जवाब में ऋतुराज की टीम सिर्फ 8 रनों की बढ़त ले पाई थी। फिर दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक अय्यर की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 200 का आंकड़ा पार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: नवदीप सैनी ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी कर ठोकी तूफानी फिफ्टी, 1-1 गेंदबाज की रिमांड लेकर बचाई टीम की इज्जत