VIDEO: Devdutt Padikkal बने उमरान मलिक की आग उगलती गेंद का शिकार, 41 रन बनाकर हुए आउट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
shoaib akhtar

Devdutt Padikkal: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का पांचवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र स्पोर्ट्स एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला है जो पुणे में खेला जा रहा। आईपीएल में दस टीमों में से आठ टीमें अपना पहला मुकाबला खेल चुकी हैं। बाकी की दो टीमों का मुकाबला आज हो रहा है। इस मैच में आरआर के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और संजू सैमसन का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा। लेकिन देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) उमरान मलिक का शिकार बने और उन्हे पवेलीयन लौटना पड़ा।

Devdutt Padikkal बने Umran Malik शिकार

Devdutt Padikkal

दरअसल जब उमरान मलिक ने देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को 15वें ओवर की आखिरी बॉल कराई तो वह उनकी बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए जिसके बाद उन्हे पवेलीयन लौटना पड़ा। मलिक की बॉल की स्पीड इतने तेज थी कि उमरान मलिक की रफ्तार से देवदत्त पडिक्कल भी हैरान रह गए। वह 29 गेंदों पर 41 रन ही बना सके।

https://twitter.com/ManviNautiyal/status/1508849007216369665

देवदत्त ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने संजू सैमसन के साथ मिल कर बहुत ही शानदार पारी खेली। संजू सैमसन और देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने मिल कर 46 रनों की साझेदारी की।

अर्धशतकीय पारी खेलकर पवेलियन पहुंचे संजू सैमसन

devdutt

राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को कुल 210 रन का टारगेट दिया है। राजस्थान रॉयल्स के स्कोरबोर्ड को 200 के पार पहुंचाने में देवदत्त पडिक्कल और संजू सैमसन का सबसे बड़ा योगदान रहा। इस मैच में संजू ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपने खाते में 55 रन जमा किए। लेकिन इसके बाद वह भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने।

https://twitter.com/ManviNautiyal/status/1508849224208642050

देवदत्त पडिक्कल और संजू सैमसन का विकेट हैदराबाद के लिए बहुत बड़ा विकेट था। दरअसल जब भुवनेश्वर कुमार ने 16वें ओवर की पहली बॉल सैमसन को कराई तो वह ये बॉल अब्दुल समद के हाथों खेल बैठे। जिसके जवाब में उन्हे पवेलीयन लौटना पड़ा। उनके आउट होने के बाद टीम ने अपने विकेट जल्दी-जल्दी खोना शुरू कर दिया।

Sanju Samson IPL 2022 devdutt padikkal