डेब्यू पर बनाए 65 रन, फिर भी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज नहीं खेलेगा ये खिलाड़ी, फूटी किस्मत से होगा बाहर

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs BAN डेब्यू पर बनाए 65 रन, फिर भी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज नहीं खेलेगा ये खिलाड़ी, फूटी किस्मत से होगा बाहर

IND vs BAN: बांग्लादेश की टीम अगले महीने भारत आ रही है, जहां वह टीम इंडिया के साथ 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। पहली टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी, जो 19 सितंबर से खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान कुछ ही दिनों में हो जाएगा।

इस दौरान किसी होनहार खिलाड़ी को मौका मिलना मुश्किल होगा। खास बात यह है कि उसने अपने डेब्यू मैच में 65 रनों की पारी खेली। लेकिन इसके बावजूद उसे नजरअंदाज किया जाएगा। कौन है यह खिलाड़ी, क्यों किया जाएगा नजरअंदाज, आइए आपको बताते हैं

IND vs BAN सीरीज में इस खिलाड़ी को मौका मिलना मुश्किल

  • भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट में देवदत्त पडिक्कल को टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल है। वो भी तब जब उसने अपने डेब्यू मैच में शानदार खेल दिखाया हो।
  • मालूम हो कि देवदत्त पड्डिकल को इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में चुना गया था। उन्होंने अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में 65 रन बनाए थे।
  • यानी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। लेकिन शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिलेगा।

देवदत्त पड्डिकल ने पहले ही मैच में 65 रन बनाए

  • देवदत्त पड्डिकल को बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ मौका नहीं मिलेगा । क्योंकि इस सीरीज में लगभग हर खिलाड़ी उपलब्ध रहेगा।
  • मालूम हो कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कई खिलाड़ी चोट के कारण उपलब्ध नहीं थे।
  • इनमें केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत शामिल हैं। विराट कोहली अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इंग्लैंड सीरीज में नहीं थे।
  • इस कारण उस समय भारत के मध्यक्रम में कई युवा खिलाड़ियों का चयन हुआ।

देवदत्त पड्डिकल को मौका मिलना मुश्किल

  • इनमें सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रजत पाटीदार, आकाश दीप और देवदत्त पड्डिकल का चयन हुआ था।
  • लेकिन बांग्लादेश सीरीज (IND vs BAN) में इस बात की पूरी संभावना है कि सभी सीनियर खिलाड़ी नदारद रहेंगे। ऐसे में यहां युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल है।
  • सरफराज खान और ध्रुव को मौका मिलने की पूरी संभावना है। साथ ही आकाश को भी गेंदबाज के तौर पर मौका मिलने की संभावना है। लेकिन रजत और देवदत्त को मौका मिलने की संभावना कम है।

ये भी पढ़ें : IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास

team india IND vs BAN devdutt padikkal