IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट में हुई सैमसन के दोस्त को एंट्री, डेब्यू मिलना भी हुआ तय, मैच से पहले हुआ ऑफिशियल अनाउंसमेंट

author-image
Nishant Kumar
New Update
devdutt-padikkal-likely-to-debut-for-team-india-place-of-rajat-patidar-in-ind-vs-eng-5th-test

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जाना है. इस मैच का आगाज 7 से होगा और 11 मार्च खेला जाएगा. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ इस श्रृंखला में टीम इंडिया के लिए अब तक 4 खिलाड़ी डेब्यू कर चुके हैं. धर्मशाला में होने वाले मैच में भारत के लिए एक और खिलाड़ी डेब्यू करने जा रहा है. खास बात यह है कि यह खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के काफी करीब है. आइए आपको बताए कौन है ये खिलाड़ी...

IND vs ENG: पांचवें टेस्ट में ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू

Devdutt Padikkal Devdutt Padikkal

भारत बनाम इंग्लैंड ( IND vs ENG) टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली के बाहर होने से रजत पाटीदार को इस सीरीज में उनकी जगह लेने का मौका मिला है. लेकिन उन्होंने अब तक बेहद खराब प्रदर्शन किया है. ऐसे में रजत पाटीदार को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह संजू सैमसन के दोस्त युवा खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू का मौका मिल सकता है. बता दें कि पाटीदार को दूसरे टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था. इसके बाद वो लगातार 3 मैचों में फ्लॉप रहे. ऐसे में अब उनका अंतिम ग्यारह से पत्ता कट सकता है.

रजत पाटीदार की जगह देवदत्त पडिकल को मिलेगा मौका

Devdutt Padikkal Devdutt Padikkal

पाटीदार ने अब तक 3 मैचों की 6 पारियों में 10 की औसत से सिर्फ 63 रन बनाए हैं. दो पारियों में वह अपना खाता भी नहीं खोल सके. इसलिए कप्तान और टीम प्रबंधन उनसे निराश है. धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) पांचवें टेस्ट में रजत पाटीदार की जगह कर्नाटक के युवा खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल को खेलने का मौका मिल सकता है.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए इसकी पुष्टि की. सूत्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, पडिक्कल धर्मशाला में डेब्यू करेंगे. राहुल के उपलब्ध होने की संभावना नहीं है और टीम प्रबंधन उन पर नजर रखना चाहेगा क्योंकि यह आईपीएल से पहले आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच है.

घरेलू और इंडिया ए के लिए देवदत्त पडिकल का रहा है शानदार प्रदर्शन

देवदत्त पडिक्कल का धर्मशाला टेस्ट डेब्यू तय माना जा रहा है. कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 23 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को 5वें मैच में रोहित शर्मा भारत के लिए खेलने का मौका दे सकते हैं. उन्होंने अब तक 31 फर्स्ट क्लास मैचों में 2227 रन बनाए हैं. इनमें 6 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने इंडिया ए टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. जिसे देखते हुए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज के बीच स्क्वॉड में शामिल किया गया है.

IND vs ENG पांचवें टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप

ये भी पढ़ें :BCCI पर भड़के रवि शास्त्री ने कसा तंज, इन 2 खिलाड़ियों को सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने पर लगाई जमकर फटकार

team india Sanju Samson Ind vs Eng devdutt padikkal Rajat Patidar