IPL 2024: विश्व कप 2023 की समाप्ती के साथ ही दुनिया की सबसे महंगी और लोकप्रिय टी 20 लीग आईपीएल के अगले सीजन की तैयारी शुरु हो गई है. 2022 से IPL से जुड़ने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स से दो बड़ी खबर आई है. पहली खबर ये है कि गौतम गंभीर अब लखनऊ टीम से अलग हो गए हैं और वे अगले सीजन (IPL 2024) में केकेआर के मेंटर की भूमिका में दिखेंगे. इसके अलावा जो दूसरी सबसे बड़ी खबर है वो राजस्थान रॉयल्स के फैंस के लिए चौंका देने वाली है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
IPL 2024 में एलएसजी से जुड़ेगा राजस्थान का ये खिलाड़ी
खबरों के मुताबिक IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स राजस्थान रॉयल्स के बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal) को ट्रेड कर सकती है. देवदत्त पड्डिकल फिलहाल राजस्थान रॉयल्स से जुड़े हुए हैं और दूसरे या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं. अगर पड्डिकल लखनऊ से जुड़ते हैं तो निश्चित रुप से टीम की बल्लेबाजी मजबूत होगी.
Devdutt Padikkal is likely to be traded to Lucknow Super Gaints for IPL 2024.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 22, 2023pic.twitter.com/Luw2NlIrCj
राजस्थान ने बड़ी कीमत देकर अपने खेमे में किया था शामिल
2019 से 2021 के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal) को राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2022 से पहले हुई नीलामी में 7.5 करोड़ की बड़ी राशि देकर अपने साथ जोड़ा था और इसी कीमत पर 2023 में उन्हें रिटेन भी किया था. IPL 2024 से पहले लखनऊ का रुख करने की वजह पड्डिकल को राजस्थान से मिल रहा कम मौका हो सकता है. पिछले सीजन में देखा गया था उनकी बल्लेबाजी का कोई क्रम निश्चित नहीं था जो इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी की प्रतिभा के साथ अन्याय है.
ऐसा रहा है देवदत्त पडिक्कल का IPL करियर
23 साल के देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal) ने IPL 2020 में डेब्यू किया था. बाएं हाथ के इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज के नाम IPL में शतक है. वे अबतक 57 मैचों में 1 शतक और 9 अर्धशतक लगाते हुए 1521 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 125.39 का है जो काफी अहम है. उनके बल्ले से 42 छक्के और 166 चौके निकले हैं. पिछले सीजन में 11 मैचों में पड्डिकल ने 261 रन बनाए थे. अगर वे IPL 2024 से पहले लखनऊ जुड़ते हैं तो आने वाले सीजन में उनके प्रदर्शन पर नजर रहेगी.
ये भी पढ़ें- शिखर धवन की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य