IPL 2021: देवदत्त पडिक्कल के खिलाफ सभी फ्रेंचाइजियों का फूटा गुस्सा, जानिए क्या है वजह

Published - 11 Apr 2021, 09:37 AM

devdutt padikkal RCB

कोरोना महामारी के बीच आईपीएल 2021 की शुरूआत हो चुकी है. पहला मैच आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था. इस मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली थी. लेकिन, शुरूआती मुकाबले में जीत हासिल कर आससीबी ने सीजन का आगाज किया. इस मैच में देवदत्त पडिक्कल (Devdutt padikkal) की मौजूदगी नहीं रही.

Devdutt padikkal के सीधा टीम से जुड़ने पर मचा बवाल

devdutt padikkal

22 मार्च को पडिक्कल की कोरोना रिपोर्ट पॉटिजिव आई थी. इसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया था. इस वायरस से उबरने के बाद पडिक्कल 7 मार्च को टीम के बायो बबल से जुड़ गए थे. इस दौरा आरसीबी के मैनेजमेंट की ओर से इस तरह का बयान सामने आया था कि, वो प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीम से जुड़े हैं.

लेकिन अब आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने देवदत्त पडिक्कल (Devdutt padikkal) के सीधा बायो बबल से जुड़ने पर नाराजगी जताई है. बवाल इस बात को लेकर मचा है कि, 7 दिन तक होटल में ही क्वारंटीन में रहना जरूरी है. लेकिन पडिक्कल के केस में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला. ऐसे में अब इस तरह के भी उठने लगे हैं कि, क्या बायो सिक्योर प्रोटोकॉल के सभी नियमों का पालन किया गया या फिर लूपहोल का फायदा उठाया गया है?.

पडिक्कल को लेकर सभी फ्रेंचाइजी जता रही नाराजगी

इस बारे में 'क्रिकबज' ने एक फ्रेंचाइजी के हवाले से मिली जानकारी मुताबिक लिखा है कि, ‘अगर होम क्वारंटीन की इजाजत थी तो हमारी टीम के काफी सारे खिलाड़ी यह कर सकते थे.’ इस मामले पर आरसीबी के एक प्रवक्ता ने सफाई देते हुए क्रिकबज से पडिक्कल के बारे में बात करते हुए कहा है कि,

'कोरोना टेस्ट में 3 बार उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इसके साथ ही बीसीसीआई से संबंधित सभी नियमों का भी पालन किया गया था.'

इससे पहले जब कोरोना से उबरने के बाद देवदत्त पडिक्कल (Devdutt padikkal) आरसीबी के कैंप से जुड़े थे तब टीम की ओर से ऑफिशियल बयान जारी करते हुए कहा गया था कि,

'हमें ये जानकारी देते हुए बेहद खुशी हो रही है कि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बाएं हाथ के बल्लेबाज पडिक्कल 7 अप्रैल को बीसीसीआई प्रोटोकॉल के नियमों के तहत कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद टीम से जुड़ गए हैं. मेडिकल टीम अभी भी उनके संपर्क में है'.

बीसीसीआई से जुड़ा कोरोना नियम क्या कहता है

बीसीसीआई (BCCI) की ओर से जारी किए गए कोरोना के नियमों के अनुसार बबल में जाने से पहले हर खिलाड़ी को 7 दिन तक होटल में क्वारंटीन रहना अनिवार्य है. इसके साथ ही टीम में शामिल होने और ट्रेनिंग शुरू करने से पहले ही हर फ्रेंचाइजी के सदस्यों को कोविड-19 आरटी-पीसीआर टेस्ट भी कराना होगा.

इस टेस्ट में नाक से सैंपल लिया जाएगा. सैंपल लेने के बाद 8 से 12 घंटे में टेस्ट रिपोर्ट आ जाती है. जब तक 3 बार रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती, तब तक बायो बबल मे एंट्री नहीं होगी.

Tagged:

आईपीएल 2021 आरसीबी बीसीसीआई देवदत्त पडिक्कल मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग 2021