इन 2 खिलाड़ियों के नक्शेकदम पर चल रहे हैं देवदत्त पडिक्कल, पूरा करना चाहते हैं क्रिकेट से जुड़ा ये सपना

author-image
Shilpi Sharma
New Update
devdutt padikkal ipl

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का सीजन जारी है. इस टूर्नामेंट में आरसीबी के बल्लेबाज इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. 22 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में आरसीबी की ओर से देवदत्त पडिक्कल (Devdutt padikkal) ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 101 रन की पारी खेली थी. लेकिन, हर क्रिकेटर की तरह उनकी भी कुछ सपने हैं, जिसके बारे में उन्होंने हाल ही में खुलासा किया है.

पडिक्कल का ऐसा रहा रिकॉर्ड

Devdutt padikkal

आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज पडिक्कल घरेलू टूर्नामेंट में कर्नाटक की ओर से खेलते हैं. फिलहाल इन दिनों आईपीएल में वो शानदार पारी खेल रहे हैं. बीते साल भी उन्हें जबरदस्त फॉर्म में देखा गया था. इस साल सीजन की शुरूआत होते ही इस लीग में उन्होंने चौथे मुकाबले में ही अपना पहला शतक जड़ दिया है.

राजस्थान के खिलाफ 22 अप्रैल को कप्तान विराट कोहली के साथ खेलते हुए देवदत्त पडिक्कल (Devdutt padikkal) ने महज 52 गेंद में 101 रन की शतकीय पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के जड़े थे. उनकी ये पारी सभी क्रिकेट प्रेमियो के लिए यादगार पारी रही. जिसे खेलते ही उन्होंने कई बड़े खिलाड़ियों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

टी-20 का फाइनल खेलने के बजाय, टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना पसंद करूंगा- पडिक्कल

publive-image

इस शतकीय पारी के बाद देवदत्त पडिक्कल ने कहा कि,

"मैं टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने के बजाय, टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना पसंद करूंगा. क्योंकि मुझे लगता है कि, टेस्ट क्रिकेट अंतिम परीक्षा है. मैं टी-20 फॉर्मेट के एक ओवर में  6 छक्के लगाने के बजाय टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी लगाना पसंद करूंगा".

देवदत्त पडिक्कल (Devdutt padikkal) ने इसी सिलसिले में आगे बात करते हुए कहा कि, यदि उन्हें क्रिस्टयानों रोनाल्डों और मेसी में से किसी एक को चुनने का विकल्प दिया जाए तो मैं रोनाल्डों को चुनना पसंद करूंगा. फिलहाल युवा क्रिकेटर की ओर से दिए गए इस बयान से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि, वो बाकी फॉर्मेट के मुकाबले वो टेस्ट क्रिकेट को कितनी अहमियत देते हैं.

सुनील गावस्कर और लारा भी कर चुके हैं पडिक्कल की तारीफ

publive-image

हाल ही में देवदत्त पडिक्कल (Devdutt padikkal) के बल्ले से निकली शतकीय पारी को देखने के बाद उनकी तारीफ में सुनील गावस्कर ने जमकर कसीदे पढ़े थे. यहां तक कि उन्होंने ये भविष्यवाणी भी कर दी थी कि वो जल्द ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं. यदि ऐसा होता है, तो इसमें कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी.

सुनील गावस्कर आरसीबी देवदत्त पडिक्कल आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021