24 चौके- 4 छक्के..., देवदत्त पडिक्कल ने रणजी में काटा बवाल, सिर्फ 26 गेंदों में ठोक दिया शतक

author-image
Rubin Ahmad
New Update
devdutt padikkal hit 193 runs against punjab in ranji trophy 2024

Devdutt Padikkal: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 17वां सीजन अप्रैल में शुरु होने की उम्मीद है. उससे पहले कुछ खिलाड़ी रणजी टॉफी 2023-24 में खेल रहे हैं. जहां उन्होंने अपने प्रदर्शन से तहलका मचा दिया है. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से 24 चौके- 4 छक्के जड़ कोहराम मचा दिया है.

रणजी में गरजा Devdutt Padikkal का बल्ला

Devdutt Padikkal

देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) टीम इंडिया उबरते सबसे युवा खिवाड़ियों में एक है. उन्हें शानदार बल्लेबाजी के लिए पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला. तब से पडिक्कल वापसी के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं.

हालांकि आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 17वें सीजन से पहले इस युवा खिलाड़ी ने अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं. कर्नाटका की ओर खेल रहे देवदत्त पडिक्कल ने पंजाब के खिलाफ 193 रनों की पारी खेली. वह दोहरा शतक जड़ने से 7 रन चूक गए. इस दौरान उनके बल्ले से 24 चौके और 4 छक्के भी देखने को मिले.

अभी तक जड़ चुके हैं 3 शतक और 2 अर्धशतक

publive-image

रणजी टॉफी में देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal)  ने अभी 6 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से दनादन रन देखने को मिले. पडिक्कल रणजी में धमाकेदार बैटिंग करते हुए 3 शतक जमा चुके हैं, उन्होंने इस टूर्नामेंट का पहला शतक उत्तराखंड के खिलाड़ी लगया था. जबकि चंड़ीगढ के खिलाफ 144, और पंजाब के खिलाफ  193 रन बनाए. इस दौरान अर्धशतक की शक्ल में 71, 70, नाबाद 93 रनों की पारी देखने को मिली.

IPL 2024 में LSG के लिए खेलेंगे पडिक्कल

publive-image IPL 2024 में LSG के लिए खेलेंगे पडिक्कल

देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने अपना पिछला सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला था. उन्होंने RR की 11 मुकाबले खेलने को मिले. जिसमें उन्होंने 26.10 की खराब औसत से 261 रन बनाए. इसी वजह से उन्हें राजस्थान नेलखनऊ सुपर जायंट्स से बाएं हाथ के बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल को ट्रेड कर लिया है. देवदत्त उन्होंने लखनऊ तेज गेंदबाज़ आवेश खान को लेकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.

यह भी पढ़ेंIPL 2024 से पहले LSG की चमकी किस्मत, ट्रेड किये गए खिलाड़ी ने गेंदबाजों का जीना किया हराम, ठोक रहा शतक पर शतक

devdutt padikkal IPL 2024 Karnatka vs Punjab