KL Rahul को रिप्लेस करने का दम रखता है उनका ही चेला, लेकिन रोहित शर्मा ने 1 मैच के बाद ही किया बाहर  
KL Rahul को रिप्लेस करने का दम रखता है उनका ही चेला, लेकिन रोहित शर्मा ने 1 मैच के बाद ही किया बाहर  

KL Rahul: टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मैच भारत जीत चुका है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम दूसरे टेस्ट के लिए तैयार है। लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल को बाहर करने की मांग उठ रही है। उनकी जगह टीम में हाल ही में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को शामिल करने की मांग उठ रही है। आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी

KL Rahul की जगह ले सकता है यह खिलाड़ी

बता दें कि हाल ही में घरेलू क्रिकेट खत्म हुआ है। इसमें कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ दलीप ट्रॉफी में केएल राहुल (KL Rahul )का प्रदर्शन सामान्य रहा था। वही देवदत्त पडिक्कल दलीप ट्रॉफी में कहर बरपा रहे थे। मालूम हो कि यह खिलाड़ी टीम इंडिया में खेल चुका है और अपने पहले ही मैच में तूफानी खेल दिखा चुका है।

दलीप ट्रॉफी में देवदत्त पडिक्कल का शानदार प्रदर्शन

देवदत्त पडिक्कल ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था, इस मैच में उन्होंने 65 रनों की पारी खेली थी। इससे बल्लेबाज की प्रतिभा का अंदाजा लगाया जा सकता है। लेकिन बेहतरीन प्रतिभा होने के बावजूद पडिक्कल अगले मैच में भारत के लिए नहीं खेल पाए। बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें मौका नहीं दिया गया। लेकिन दलीप ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। यही वजह है कि केएल राहुल (KL Rahul ) की जगह इस खिलाड़ी को मौका दिए जाने की चर्चा हो रही है।

देवदत्त पडिक्कल ने बनाए 204 रन

बता दें कि दलीप ट्रॉफी में देवदत्त पडिक्कल का प्रदर्शन देखने को मिला, उन्होंने 6 पारियों में 204 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 बार 50 रन बनाए। एक बार तो वे 8 रन से अपना शतक चूक गए। आंकड़े बताते हैं कि पडिक्कल का प्रदर्शन काफी अच्छा और प्रभावशाली रहा है। पडिक्कल के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 35 मैचों में 43 की औसत से 2429 रन बनाए हैं, जहां उनके बल्ले से 6 शतक देखने को मिले हैं।

ये भी पढ़ें : देवदत्त पडिकल की 65 रनों की पारी ने बर्बाद कर दिया  इस खिलाड़ी  का करियर

ये भी पढ़ें : सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल ने निकाली बैजबॉल की हेकड़ी, फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली