देवदत्त पडिक्कल को मिला इनाम, वेस्टइंडीज के खिलाफ इस बल्लेबाज की जगह हुई टीम इंडिया में वापसी

Published - 25 Sep 2025, 02:24 PM | Updated - 25 Sep 2025, 11:35 PM

Devdutt Padikkal

Devdutt Padikkal: वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गई है। चयनकर्ताओं ने चुवा और अनुभवी खिलाड़ियों को मिश्रण के साथ एक मजबूत टीम चुनी है। चयन समिति ने देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) पर भी भरोसा जताया है। इस स्टाइलिश बाएं हाथ के बल्लेबाज को घरेलू और इंडिया ए से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है।

चयनकर्ताओं ने पडिक्कल को एक सीनियर बल्लेबाज की जगह टीम में शामिल किया है, जो पिछले कुछ समय से फॉर्म से जूझते दिखे हैं। देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) की वापसी से भारतीय बल्लेबाजी क्रम में गहराई और विविधता आई है। प्रशंसक यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस नए मौके का कैसे फायदा उठाते हैं।

Devdutt Padikkal को मिला लगातार प्रदर्शन का ईनाम

चयनकर्ताओं ने देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को उनकी निरंतरता और शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया में वापसी का तोहफा दिया है। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज, जो पिछले कुछ समय से राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे, अब घरेलू क्रिकेट और भारत ए के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद आखिरकार मौका मिल ही गया। उन्होंने करुण नायर की जगह टीम में शामिल किया गया है।

आगामी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए उनका चयन न केवल उनके मौजूदा फॉर्म को दर्शाता है, बल्कि प्रबंधन का उनकी दीर्घकालिक क्षमता पर विश्वास भी दर्शाता है। पडिक्कल का शांत स्वभाव और बड़ी पारियां खेलने की उनकी क्षमता उन्हें भारत के शीर्ष क्रम के लिए एक मजबूत दावेदार बनाती है।

देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट मैच में 150 रनों की शानदार पारी खेली थी। यह शतक न केवल उनका सातवां प्रथम श्रेणी शतक था, बल्कि एक निर्णायक पारी भी थी जिसने दबाव में उनके धैर्य को दर्शाया। फॉर्म में चल रहे लाल गेंद के विकल्पों की तलाश कर रहे चयनकर्ताओं के लिए इस प्रदर्शन ने उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल बना दिया।

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का अगरकर ने किया ऐलान, केएल नहीं जडेजा को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

खराब फॉर्म के कारण करुण नायर टीम से बाहर

पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को करुण नायर की जगह टीम में शामिल किया गया है, जो इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। कभी टेस्ट मैचों में अपने तिहरे शतक के लिए मशहूर रहे नायर का प्रदर्शन हाल के वर्षों में तेजी से गिरा है।

तिहरा शतक लगाकर सुर्खियों में आए नायर टीम में स्थायी स्थान नहीं बना पाए थे। ऐसे में करीब 8 साल बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में मौका मिला था, लेकिन नायर उसे भुना नहीं सके। उस दौरे पर करुण नायर 8 पारियों में केवल 205 रन ही बना पाए। इस दौरान उनका औसत 25.62 का रहा। वहीं पूरे सीरीज में वो सिर्फ एक अर्धशतक लगा सके थे, जो उनका सर्वोच्च स्कोर (57 रन) रहा।

नायर की इस नाकामयाबी का मतलब था कि चयनकर्ताओं के पास विकल्प तलाशने के अलावा कोई चारा नहीं था। ऐसे में पडिक्कल के उभरते फॉर्म ने चयन समिति का भरोसा जीता और उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुन लिया गया।

आंकड़े बनाते हैं Devdutt Padikkal के दावे को मजबूत

सलामी बल्लेबाजी के साथ मध्यक्रम में बैटिंग ऑर्डर को मजबूती प्रदान करने वाले देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 150 रनों की पारी से सभी का ध्यान खींचा था। उनके इस स्कोर के पीछे 285 गेंदों का संघर्ष भी शामिल था, जो उनके धैर्य को दर्शाता है। साथ ही विकेट गिरने के बीच 14 चौकों और एक छक्के की मदद से आया शतक उनकी आक्रामकता और लगन दोनों की गवाही देता है।

इस सीरीज के अलावा भी पडिक्कल का प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड पहले से ही मजबूत है। पडिक्कल ने 44 मैचों में 40 से ज्यादा की औसत से 2,800 से अधिक रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक भी निकले हैं।

ये आंकड़े बताते हैं कि पडिक्कल सिर्फ एक मैच का कमाल नहीं हैं, बल्कि लाल गेंद के लिए टीम में जगह बनाने का एक मजबूत दावेदार हैं। अगर वह इसी फॉर्म को वेस्टइंडीज सीरीज में भी बरकरार रखते हैं, तो वह एक अस्थायी चयन के बजाय टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, वाशिंटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नारायण जगदीसन।

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम फिक्स, 23 वर्षीय खिलाड़ी का डेब्यू, बुमराह समेत इन 17 खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

team india devdutt padikkal IND vs WI karun nair India vs West Indies West Indies Test Series