देवदत्त पडिक्कल (कप्तान), अभिनव, कार्तिकेय... टी20 मैचों के लिए बोर्ड ने तैयार की 20 सदस्यीय टीम, सिर्फ 1 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले को मौका
Published - 16 Aug 2025, 03:46 PM | Updated - 16 Aug 2025, 03:54 PM

Devdutt Padikkal: टीम इंडिया के उभरते बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में काफी प्रभावित किया है. लंबे समस से उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का मौका नहीं मिला है। वहीं, अब उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.
क्रिकेट बोर्ड ने देवदत्त पडिक्कल को टी20 टूर्नामेंट के लिए कप्तान के रूप में चुना है. उनकी कप्तानी विस्फोटक बल्लेबाज अभिनव मनोहर को भी खेलते हुए देखा जाएगा. आइए एक नजर 20 सदस्यीय टीम पर डाल लेते हैं.
इस टी20 टूर्नामेंट के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान
श्रीराम कैपिटल महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 2025 (KSCA T20 2025) के चौथे संस्करण का बड़ी बेताबी से इंतजार किया रहा था. इस टी20 टूर्नामेंट को आईपीएल की तर्ज पर बनाया गया है. बता दे कि 11 अगस्त से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है.
जिसका फाइनल मैच 28 अगस्त को श्रीकांतदत्त नरसिम्हा राजा वाडेयार मैदान, मैसूर खेला जाएगा. वहीं इस टूर्नामेंट के लिए हुबली टाइगर्स ने 20 सदस्यीय सामने आ चुकी है. यह टीम काफी मजबूत नजर आ रही है किसी भी टीम हुबली टाइगर्स को हराना आसान नहीं रहने वाला है.
Devdutt Padikkal को मिली कप्तानी
भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) हुबली टाइगर्स (Hubli Tigers) का कप्तान चुना गया है जो महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 2025 (KSCA T20 2025) में कप्तानी करते हुए नजर आएंंगे. फ्रेंचाइजी ने पडिक्कल सबसे महंगी बोली (₹13.20 लाख) में लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है. उनके हुबली टाइगर्स की टीम को बड़ी उम्मीदें होंगी कि वह टीम को फाइनल तक लेकर जाए.
पिछले साल मनीष पांडे की कप्तानी में हुबली टाइगर्स (Hubli Tigers) ने अच्छा प्रदर्शन किया था. 10 में से 6 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में तीसरे पायदान पर रही थी, लेकिन सेमीफाइनल में मैसूर वारियर से करीबी मुकाबले में 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) से पूरी उम्मीदें होंगी कि वह अपनी कप्तानी में हुबली टाइगर्स की नैय्या पार लगाएंगे.
कार्तिकेय केपी और अभिनव मनोहर भी हैं स्क्वाड का हिस्सा
देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) की अगुवाई वाली हुबली टाइगर्स (Hubli Tigers) काफी मजबूत टीम नजर आ रही है. फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में मोटा पैसा लुटाकर बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है.
आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कोहराम मचाने वाले अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) को फ्रेंचाइजी ने 12.20 लाख खरीदा. जबकि19 साल के लेग ब्रैक स्पिनर को कार्तिकेय केपी (Karthikeya KP) खरीदने के लिए सफल रही. यह दोनों खिलाड़ी कप्तान के लिए जीत का इक्का साबित हो सकते हैं.
हुबली टाइगर्स ने साल 2023 में जीता था खिताब
साल 2025 में हुबली टाइगर्स (Hubli Tigers) देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) की कप्तानी में दूसरा खिताब अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इससे पहले पहला टाइटल अभिमन्यु मिथुन (Abhimanyu Mithun) की कप्तानी में जीता था. फाइनल मुकाबले में मैसूर वारियर को धूल चटाई थी.
KSCA T20 2025 के लिए हुबली टाइगर्स का स्क्वाड
हुबली टाइगर्स : मोहम्मद ताहा, प्रखर चतुवेर्दी, देवदत्त पडिक्कल (कप्तान), कृष्णन श्रीजीत (विकेटकीपर), कार्तिकेय केपी, अभिनव मनोहर, मनवंत कुमार एल, रितेश भटकल, निश्चित पई, केसी करियप्पा, संकल्प शेट्टीनावर, विजय भारद्वाज, शिवकुमार रक्षित, शांतवेरी नागराजा, नाथन डी'मेलो, श्रीशा अचार, समर्थ नागराज, यश राज पुंजा, विजया बसवराज राज
Maharaja Trophy KSCA T20 — विजेता और उपविजेता
वर्ष (Season) | विजेता (Winner) | उपविजेता (Runner-Up) |
---|---|---|
2022 | Gulbarga Mystics | Kalyani Bengaluru Blasters |
2023 | Hubli Tigers | Mysuru Warriors |
2024 | Mysuru Warriors | Kalyani Bengaluru Blasters |
यह भी पढ़े : आयरलैंड के साथ टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का बोर्ड ने किया ऐलान, IPL खेलने वाले 8 खिलाड़ियों को दिया मौका
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर