IND vs BAN: टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के लिए इस बल्लेबाज ने ठोकी दावेदारी, 15 चौके जड़ बनाए 92 रन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने IND vs BAN पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। चयनकर्ताओं ने इसके लिए कुल 14 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों की मौका मिला। लेकिन अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले एक खिलाड़ी का टीम से पत्ता कटता नजर आ रहा है। 24 वर्षीय खिलाड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम में जगह के लिए दावेदारी ठोक दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये खिलाड़ी IND vs BAN आखिरी टेस्ट मैच का हिस्सा बन सकता है।

IND vs BAN दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा बन सकता है ये युवा खिलाड़ी

  • भारतीय खिलाड़ी IND vs BAN टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुट गए हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह समेत कई खिलाड़ी पहले मैच के लिए चेन्नई पहुंच चुके हैं।
  • इस बीच एक युवा बल्लेबाज ने धमाकेदार प्रदर्शन कर दूसरे टेस्ट मैच के लिए दावा पेश किया है। दलीप ट्रॉफी में यह बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आया है।
  • हम बात कर रहे हैं दलीप ट्रॉफी के पहले चरण की पहली पारी में खाता खोले बिना आउट होने वाले देवदत्त पडिक्कल की। दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ उन्होंने शानदार वापसी की और दूसरे चरण में भी तहलका मचा दिया।

IND vs BAN से पहले किया शानदार प्रदर्शन

  • 12 सितंबर से अनंतपुर के रुरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में इंडिया डी और इंडिया ए टीम आमने-सामने है। इसमें देवदत्त पाडिक्कल ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर गदर मचा दिया।
  • इंडिया ए टीम के गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने जमकर रन बटोरें और अर्धशतक पूरा किया। देवदत्त पाडिक्कल का यह टूर्नामेंट का दूसरा पचासा है।
  • देवदत्त पाडिक्कल ने 124 गेंदों पर 92 रन बनाए, जिसमें 15 चौके शामिल है। उनकी इस फ़ॉर्म को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें IND vs BAN दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में चुना जा सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ किया था डेब्यू

  • इससे पहले देवदत्त पाडिक्कल ने महाराज टी20 ट्रॉफी 2024 खेला था, जिसमें उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था। टूर्नामेंट मेन उनके बल्ले से फैंस काफी प्रभावित हुए थे।
  • देवदत्त पाडिक्कल ने मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के जरिए डेब्यू किया था। इस दौरान उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने एक टेस्ट मैच में 65 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर से दिलीप ट्रॉफी में नहीं बन रहे, बिना खाता खोले हुए आउट, तो गुस्साए फैंस ने कर दिया बुरी तरह ट्रोल

यह भी पढ़ें: अनिल कुंबले से भी 10 कदम आगे निकला माइकल वॉन का बेटा, टेस्ट मैच में इस टीम के खिलाफ 11 विकेट लेकर मचाया कोहराम

indian cricket team IND vs BAN devdutt padikkal IND vs BAN 2024