Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 36 साल के हो चुके हैं. विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद से रोहित बेहद निराश हैं और कब अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे इसके बार में कुछ कहा नहीं जा सकता है. भारतीय कप्तान मौजूदा दौरे के श्रेष्ठ ओपनर हैं.
इसलिए भारतीय टीम (Team India) को चिंता इस बात की है अगर रोहित आने वाले दिनों में संन्यास की लेते हैं तो फिर उनके जैसे ओपनर की कमी हमेशा खलेगी. लेकिन भारत को बल्लेबाजों का देश माना जाता है और एक बल्लेबाज ने हाल के दिनों में ऐसा प्रदर्शन किया है जिसे देखने के बाद कहा जा सकता है कि वो हिटमैन की जगह लेने को तैयार है.
Rohit Sharma की जगह लेगा ये खतरनाक बल्लेबाज
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद जो खिलाड़ी उनके बेहतर विकल्प के रुप में उभरा है वो है देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal). घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक से खेलने वाले इस बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज के पास ऐसे अनेकों शॉट हैं जिसे खेलते हुए वे गेंदबाजों के बीच अक्सर खौफ पैदा कर देते हैं. 23 साल के इस खिलाड़ी के फॉर्म में निरंतरता है जो इनकी सबसे बड़ी खासियत है. इसी वजह से उन्हें भविष्य में टीम इंडिया में कप्तान का उत्तराधिकारी माना जाता है.
विजय हजारे ट्रॉफी में मचाया तूफान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विश्व कप 2023 में तूफान मचाया था. उनके सामने आने से कोई भी गेंदबाज डरता था. कुछ ऐसा ही प्रदर्शन देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal) विजय हजारे ट्रॉफी में कर रहे हैं. ये खिलाड़ी 5 मैचों में 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 456 रन बनाकर टूर्नामेंट का टॉप स्कोरर है. उनके इस फॉर्म ने गिल, गायकवाड़ और जायसवाल के बाद भारत के अगले बड़े खिलाड़ी के रुप में पेश किया है.
IPL में जड़ चुके हैं शतक
देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal) हाल ही में राजस्थान रॉयल्स से लखनऊ सुपर जायंट्स में ट्रेड होने की वजह से चर्चा में रहे थे. राजस्थान से पहले वे आरसीबी में थे. आरसीबी के लिए खेलते हुए इस खिलाड़ी ने शतक लगाया था. 57 IPL मैचों में 1 शतक और 9 अर्धशतक लगाते हुए वे 1521 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 125.39 रहा है. वे भारत के लिए 2 टी 20 मैच खेल चुके हैं. घरेलू क्रिकेट में 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 2 शतक लगाते हुए 1450, 29 लिस्ट ए मैचों में 7 शतक लगाते हुए 1761 और 92 टी 20 मैचों में 3 शतक लगाते हुए 2768 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें- अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम का BCCI ने किया ऐलान, केएस भरत को दी कप्तानी, तिलक-ध्रुव जुरेल समेत 8 लोगों को मिला मौका
ये भी पढ़ें- अफ्रीका दौरे पर चुने जाने के हक़दार नहीं थे 5 खिलाड़ी, लेकिन सेटिंग से सीधे हो गई टीम में एंट्री