पहले ODI में जीत के बावजूद इन 2 खिलाड़ियों पर फूटा कोच गौतम गंभीर का गुस्सा, दूसरे वनडे से होंगे बाहर
Published - 07 Feb 2025, 11:29 AM | Updated - 07 Feb 2025, 11:57 AM

Gautam Gambhir: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इसी को चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. बता दें कि इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया. भारत ने इस मुकाबले 4 विकेट से जीत लिया. लेकिन, 2 खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ने में असफल रहे. जिसकी वजह से हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कटक में खेले जाने वाले दूसे वनडे से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
दूसरे वनडे में Gautam Gambhir इन 2 प्लेयर्स को कर सकते हैं बाहर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/07/TgZCfGMukJpWXfROXRNW.png)
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. भारत उनके कार्यकाल में पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेल रहा है. ऐसे में हेड कोच की पूरी कोशिश होगी कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में ऐसे खिलाड़ियों को तरासा जाए तो चैंपियंस ट्रॉपी में ना कि रन बना सके बल्कि टीम के लिए मैच विनर साबित हो.
लेकिन, इंग्लैंड के खिलाफ 2 भारतीय खिलाड़ियों की पोल खुल गई है. वनडे प्रारूप में उनका बल्ला नहीं चला. इस लिस्ट में पहला नाम यशस्वी जायसवाल है. जिन्होंने टेस्ट और टी20 में काफी रन बनाए हैं. वनडे डेब्यू मैच में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए 22 गेंदों में 15 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.
वहीं दूसरी ओर लंबे समय बाद वापसी कर रहे केएल राहुल का एक बार फिर फ्लॉप शॉ देखने को मिला. वह 2 रन बनाकर चलते बने. ऐसे में गंभीर इन दोनों प्लेयर्स को बाहर बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं. जिनकी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले प्रैक्टिस भी हो जाएगी.
चैंपियंस ट्रॉफी में भी बेंच गर्म करते हुए आ सकते हैं नजर
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 19 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. उससे पहले केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ साधारण प्रदर्शन कर अपने लिए मुसीबत खड़ी कर ली है. इन दोनों खिलाड़ियों के पास सुनहरा मौका था कि वह रन बनाकर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने दावेदारी पेश करे.
लेकिन, दोनों खिलाड़ियों ने यह मौका गंवा दिया. बता दें कि प्लेइंग-11 में वैसे भी इन दोनों खिलाड़ियों को जगह बनती नहीं दिख रही है. क्योंकि, विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ऋषभ पंत को चुन सकते है. बतौर बल्लेबाज केएल राहुल का एकादश में अर्जेस्ट हो पाना संभव नहीं दिख रहा है. वहीं दूसरे ओर यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी में बाहर बैठना पड़ सकता है. क्योंकि, शुभमन गिल को कप्तान चुना गया है. गिल कप्तान रोहित के साथ ओपन कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: 6,6,6,4,4,4... मयंक अग्रवाल ने 429 गेंदों तक की बल्लेबाजी, 28 चौके-6 छक्के समेत जड़ डाले इतने रन