New Update
Ajit Agarkar : भारत ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी-20 और वनडे सीरीज में भाग लिया था. भारत ने टी-20 सीरीज़ को 3-0 से अपने नाम किया, जबकि वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने वनडे और टी-20 सीरीज के लिए एक युवा खिलाड़ी को मौका दिया था. लेकिन इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम को निराशा के अलावा कुछ भी नहीं दिया. लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भी अगरकर इस खिलाड़ी पर खूब भरोसा जता रहे हैं.
Ajit Agarkar दे रहे हैं मौका!
- भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भारतीय टीम में लगातार मौके दे रहे हैं. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ भी खेली गई 3 वनडे और टी-20 सीरीज में मौका मिला था.
- हालांकि टी-20 सीरीज़ में उन्हें अंतिम एकादश में केवल एक ही मैच में मौका मिला, जबकि वनडे के खेले गए तीनों ही मैच में दुबे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया.
- लेकिन दुबे खासा प्रभावित नहीं कर सके. तीनों ही मैच में दुबे के पास लंबी बल्लेबाज़ी और बड़ा स्कोर बनाने का मौका था. लेकिन वो तीनों ही मैच में फ्लॉप साबित हुए.
ऐसा रहा प्रदर्शन
- पहले मैच में दुबे ने अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान केवल 25 रन बनाए थे, जबकि गेंदबाज़ी में उन्होंने केवल 1 विकेट हासिल किया था. इसके अलावा दूसरे मैच में दुबे का खाता नहीं खुल सका.
- उन्हें गेंदबाज़ी में भी मौका मिला. लेकिन वो खासा कमाल नहीं कर सके. वहीं तीसरे मुकाबले में भी दुबे ने निराश किया. उन्होंने 9 रन बनाने के अलावा कोई भी विकेट हासिल नहीं किया.
- श्रीलंकी दौरे से पहले दुबे को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए भी शामिल किया गया था. वो इस सीरीज़ में भी खासा प्रभावित नहीं कर सके थे.
आखिरी 8 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं
- दुबे ने आईपीएल 2024 के बाद भारत के लिए टी-20 विश्व कप 2024 में भी अपनी जगह बनाई. लेकिन इस टूर्नामेंट में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन नहीं किया.
- भारत के लिए उनकी 8 पारियों की बात करें तो उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं जमाया है. उन्होंने आखिरी 8 पारियों में 9,0,25,13,26,27,0,28 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें:रियान पराग की शानदार गेंदबाजी से एक साथ बर्बाद हुआ इन 3 ऑलराउंडर का करियर, अब नहीं मिलेगा कभी मौका