शिवम दुबे (Shivam Dube)... मौजूदा समय में यह नाम सुर्खियों में बना हुआ है। अफगानिस्तान के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करने के बाद 30वर्षीय ऑलराउंडर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। भारतीय टीम में वापसी के बाद वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
उनके इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम का हिस्सा माना जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद भारतीय चयनकर्ता उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिरी वजह क्या है जिसके चलते शिवम दुबे (Shivam Dube) को टीम इंडिया से पत्ता कट सकता है?
शानदार प्रदर्शन के बाद भी Shivam Dube हो सकते हैं टीम से बाहर
धाकड़ ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) की अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया में कई महीनों के बाद वापसी हुई। हार्दिक पंड्या की गौरमौजूदगी में उन्हें बतौर ऑलराउंडर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से उन्होंने भारतीय टीम की बल्लेबाजी की काफी मजबूती दी।
अफ़ग़ानी गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने खूब रन बनाए। इसके बावजूद शिवम दुबे का करियर खतरे में पड़ गया है। इसमें कोई शक नहीं है कि एक बल्लेबाज के रूप में शिवम दुबे ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन गेंदबाजी में वह कुछ खास नजर नहीं आए। कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें पहले और दूसरे टी20 मुकाबले में गेंदबाजी करने का मौका दिया, जिसमें वह फ्लॉप रहें।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Shivam Dube की यह गलती कर सकती है उनका करियर खत्म
दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी में शिवम दुबे (Shivam Dube) बुरी तरह फ्लॉप रहे। पहले टी20 मुकाबले में वह भले ही किफायती रहें, लेकिन दूसरे टी20 मैच में उन्होंने काफी महंगी गेंदबाजी की। शिवम दुबे ने तीन ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 36 रन खर्च किए और एक सफलता हासिल की। लिहाजा, उनका इकानॉमी रेट 12 का रहा और वह खुद को एक बेहतर ऑलराउंडर साबित करने में नाकाम रहे। ऐसे में कहा जा रहा है कि शिवम दुबे की इस गलती की वजह से उनका टीम से पत्ता कट सकता है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां