दोहरा शतक ठोकने के बाद भी यशस्वी जायसवाल पर गिरी गाज, तीसरे टेस्ट से हुए बाहर! ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
दोहरा शतक ठोकने के बाद भी Yashasvi Jaiswal पर गिरी गाज, तीसरे टेस्ट से हुए बाहर! ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के प्रदर्शन लाजवाब रहा है। ओपनिंग करते हुए उन्होंने बेहतरीन पारियां खेली है। विशाखापत्तनम में हुए दूसरे मैच में उनकी बल्लेबाजी का तूफान देखने को मिला। गेंदबाजों की कुटाई कर यशस्वी जायसवाल ने रनों का अंबार लगा दिया। इसके बावजूद अब टीम में उनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा है। टीम के एक धाकड़ खिलाड़ी के कारण उन्हें (Yashasvi Jaiswal) तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ सकता है।

दोहरा शतक जड़ने के बाद भी टीम से बाहर होंगे Yashasvi Jaiswal!

Yashasvi Jaiswal

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला गया, जिसकी पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपनी बल्लेबाजी से बवाल मचा दिया। इंग्लैंड के गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने जमकर रन कुटें। इसी के साथ युवा बल्लेबाज ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा और कम उम्र में यह कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। इसके बाद से ही यशस्वी जायसवाल की खूब वाहवाही हो रही है। ऐसे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ सकता है। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

यह खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस 

publive-image

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, जिसकी वजह से बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किए गए और रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल आए। लेकिन अगर तीसरे मैच से विराट कोहली टीम के साथ वापिस जुड़ जाते हैं तो यशस्वी जायसवाल का टीम से पत्ता कट सकता है।

क्योंकि भारत की पारी का आगाज करने के लिए शुभमन गिल आ सकते हैं और उनकी जगह विराट कोहली को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए सभी खिलाड़ियों का क्रम तय होता है। इसलिए पूर्व कप्तान की वापसी के बाद यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) के लिए टीम में जगह नहीं है।

विराट कोहली की होगी वापसी!

Virat Kohli

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

indian cricket team Ind vs Eng yashasvi jaiswal IND vs ENG 2024